Breaking News

मुख्यमंत्री योगी ने की बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा





ए कुमार
लखनऊ:-
मुख्यमंत्री योगी ने की बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा

बाढ़ से बचाव के सम्बन्ध में किए जा रहे सभी कार्य समय रहते पूर्ण कर लिए जाएं-सीएम योगी

बाढ़ के प्रति अति संवेदनशील तथा संवेदनशील जनपदों में बाढ़ बचाव से सम्बन्धित तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाए-सीएम योगी

किसी आपात स्थिति से निपटने की सारी व्यवस्था पहले से की जाए-सीएम योगी

सभी जनपदों में बाढ़ कण्ट्रोल रूम स्थापित किए जाएं और इन्हें निरन्तर एक्टिव रखा जाए-सीएम योगी

कोविड सेण्टर्स की तरह ही सभी जनपदों में आश्रय स्थलों की स्थापना की जाए-सीएम योगी

सभी जनपदों में एण्टी वेनम और एण्टी रेबीज वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए

बाढ़ की सम्भावना वाले जनपदों, क्षेत्रों में स्थापित किए गए तटबंधों की लगातार निगरानी की जाए

बाढ़ के प्रति अति संवेदनशील और संवेदनशील जनपदों में राहत
और बचाव के लिए बड़े आकार की नौकाओं की व्यवस्था की जाए

बाढ़ की सम्भावना वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए इन स्थलों
के गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसे और चारे की व्यवस्था कर ली जाए

राहत आयुक्त को प्रत्येक जनपद में कण्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश