Breaking News

गंगा की कटान से दर्जनों गाँव व बलिया शहर को बचाने के लिये जिलाधिकारी बलिया को दिया ज्ञापन




बलिया ।। सोमवार को रामपुर, हैबतपुर, माल्देपुर, तारनपुर, खोरीपाकड, सरफुद्दीनपुर, मुबारकपुर, दरामपुर, नसीराबाद, सागरपाली आदि दर्जनों गांवों सहित बलिया शहर को गंगा कटान से बचाने की मुहिम के तहत इन गाँवों के सैकड़ों नवयुवकों द्वारा जिलाधिकारी/बलिया कार्यालय जाकर 4 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देखकर और वार्त्ता के दौरान जिलाधिकारी बलिया महोदय द्वारा बताया गया कि अभी कटान से बचाव, ठोकर व रिंग बंधे के निर्माण का सर्वे कर डीपीआर तैयार कराने की प्रक्रिया चल रही है। अभी कुछ दिन पहले हुआ सर्वे ठोकर व रिंग बांध के निर्माण हेतु हुआ है जो अभी शासन को भेजा जायेगा। शासन से संस्तुति व बज़ट पास होने के बाद काम होगा, जो इस वर्ष हो पाना संभव नही लग रहा। जिसपर एक स्वर से मांग किया गया कि बाढ़ विभाग से कटान की खतरनाक स्थिति को देखते हुए तत्काल धरातलीय कार्य उपलब्ध मदों और संसाधनों के प्रयोग से करवाया जाए अन्यथा अभी की कटान को देखते हुए इस बार के बाढ़ में माल्देपुर और हैबतपुर गाँव की स्थिति बहुत भयावह हो जायेगी। मौके की कटान और पूरी स्थिति से अवगत कराने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा वस्तुस्थिति को समझ कर संबंधित उप जिलाधिकारी/बलिया, बाढ़ प्रखण्ड अधिकारी/बलिया, खनन विभाग व सबंधित सभी विभाग/अधिकारियों को मौके से ही तत्काल इस संबंध में फौरी रोकथाम की व्यवस्था करने हेतु आदेशित किया गया। इस दौरान मृत्युंजय राय/पूर्व अध्यक्ष, संजीव कुमार राय, बृजेश राय नेताजी, सुनील पाण्डेय, चंद्रप्रकाश सिंह कर्फ्यू, राघवेंद्र प्रताप सिंह गोलू/छात्र नेता, अम्बरीश ओझा/पूर्व महामंत्री, अमित यादव/छात्र नेता, राजेश राय, मनीष राय मुन्ना, आदित्य राय, संतोष राम, मनप्रीत राम, लड्डन खान, गोलू राय, बृजेश राय, कन्हैया राय, प्रद्युम्न राय, पवन राय, नंदजी राय आदि सैकड़ों युवा व ग्रामवासी मौजूद रहे। अगर शीघ्रता से संबंधित विभाग द्वारा फौरी राहत कार्य नही शुरू किया गया तो आगे रणनीति तय कर इस संबंध में सबके सहयोग से जन आंदोलन और संघर्ष किया जायेगा।