Breaking News

बलिया में फिर मिले आज कोरोना पॉजिटिव ,जाने कहां और कितने ?


मधुसूदन सिंह
बलिया ।। पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित केवरा में आज एक नया कोरोना पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गयी है । वही गड़वार थाना क्षेत्र के छतवा में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है ।
  आज मिले दोनो कोरोना पॉजिटिव को मिला कर अब तक बलिया में मिले पॉजिटिव मरीजो की संख्या 61 हो गयी है । वही इसमे से 49 मरीज निगेटिव होने के कारण पहले ही घर चले गये है । बलिया में अब एक्टिव मरीजो की संख्या 12 हो गयी है । सभी का इलाज L1 हॉस्पिटल बसंतपुर में चल रहा है ।