जितेगा भारत ,हारेगा कोरोना को मंत्र बनाकर लगातार 81 वे दिन सेवा में लगे रहे टीएन मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। शुक्रवार को कोरोनावायरस महामारी के कारण पूरे देश में लाकडाउन के बाद से लगातार 81वें दिन समाजसेवी टी एन मिश्रा ने गरीब, असहाय,मजदूर,पशु पक्षी,बंदरों की सेवा का अपना दैनिक कार्यक्रम जारी रखा ।भूखों को भोजन कराने को, चाहे वह मनुष्य हो या जानवर अपना धर्म मानकर सेवाभाव से खिलाने वाले श्री मिश्र जरूरतमंदों तक भोजन,पानी, राहत सामग्री पहुंचाकर स्वंय को भाग्यशाली मानते हैं। "जितेगा भारत ,हारेगा कोरोना " के उद्देश्य से लोगों के सहायतार्थ शुक्रवार को टी एन मिश्राविवेकानंद पी जी कॉलेज सेमरी बलिया के द्वारा 700लोगों को भोजनपैकेट, 50पैकेट राहत सामग्री 500मास्क,साबुन,गुड़,लाई, बिस्किट आदि क्षेत्र के विभिन्न गांवों गजियापुर,उधरन,किडी़हरापुर,सिकरिया,
बिल्थरारोड,कसेसर,नगरा,छितौनी,दलईतिवारीपुर,अखनपुरा,रसड़ा, सोनाडीह भगेश्वरी माता मंदिर आदि गावों में लोगों को भोजन एवं राहत सामग्री वितरित किया गया। ।
टी एन मिश्रा ने लोगों से अपील किया कि जब भी घर से बाहर निकले तो मांस्क जरूर लगाएं।कोरोनावायरस महामारी के कीटाणु लोगों के संपर्क में आने से, हाथ मिलाने से तथा नजदीक होने से संक्रमित कर देते हैं। उक्त कार्य में टी एन मिश्रा के साथ मनोज कुमार,दिलीप कुमार,भरत चौहान,फूलबदन तिवारी,आनंद कुमार मिश्रा,सचिन मिश्रा,राज ने काफी सहयोग किया। साथ ही टी एन मिश्रा ने लोगों से अपील किया की यदि कोई व्यक्ति भोजन के अभाव में परेशान तो मेरे मोबाइल नंबर 9918324005,
9565159977 पर फोन करें। हम उस व्यक्ति के घर पर भोजन,आदि पहुंचाएंगे।