Breaking News

एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले में किया खुलासा : पीसी में बेसिक शिक्षा मंत्री ने बोला था झूठ


ए कुमार
लखनऊ से बड़ी खबर

69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाला मामला

एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने खुलासा किया

मामले को लेकर डॉ नूतन ठाकुर का बयान

बेसिक शिक्षा मंत्री के बयान को गलत बताया

मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गलत सूचना दी

6 मई को गड़बड़ी पता चलने का दावा गलत

6 जनवरी 2019 को हजरतगंज में केस हुआ

STF इंस्पेक्टर ने 14 लोगों पर केस लिखाया

नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य पर भी केस

2 अभ्यर्थी समेत 9 लोग मौके से पकड़े थे

सेट-ए की उत्तर कुंजी,प्रश्नपत्र बरामद हुए थे

परीक्षा से पहले ही उत्तर कुंजी लीक हुई थीत

मेरठ से अजय सिंह ने पेपर लीक कराया था

सिपाही अरुण के भाई अजय ने लीक कराया

कानपुर में कानूनगो जितेंद्र भी शामिल था

3-5 लाख में अभ्यर्थियों को पेपर बेचा था

सिपाही अरुण सिंह से 13 चेक बरामद हुए

जानकारी के बाद STF ने कार्रवाई नहीं की

न ही सरकार ने इस परीक्षा को निरस्त किया।

मामले को दबाने में STF की मंशा जाहिर

इसलिए मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए।