सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 नाबालिग लड़कियां कोरोना पॉजिटिव ,जिसमे 2 लड़कियां मिली प्रेग्नेंट ,संरक्षण गृह सील
ए कुमार
कानपुर ।। कानपुर में सरकारी बाल संरक्षण गृह मे 57 नाबालिग लड़कियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है । इनमें से कोरोना संक्रमित 2 नाबालिग लड़कियां प्रेग्नेंट मिली है । सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इन दोनों लड़कियों में एक को एडस भी है, जबकि दूसरी लड़की हेपेटाइटिस-सी की रोगी है । इसके बाद बालिका गृह पूरी तरह सील कर दिया गया है ।
वही जब ये लड़कियां बाहर जाती ही नही थी तो कोरोना की चपेट में आयी कैसे ?
इतनी लड़कियों के संक्रमित होने होने से उपरोक्त सवालों का जबाब ढूंढना तो आवश्यक हो ही जाता है ।