Breaking News

संयुक्त मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी ने ब्लॉक स्तरीय निगरानी समिति के साथ की बैठक






बलिया: संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग ने बुधवार को विकास भवन सभागार में ब्लॉक स्तरीय निगरानी समितियों की बैठक ली। ब्लॉकवार समितियों के कार्य की समीक्षा करने के बाद आगे किस तरह बेहतर काम करना है, बिंदुवार इसकी जानकारी दी। साथ ही ग्राम स्तरीय निगरानी समितियों के कार्य की भी रोजाना समीक्षा करते रहने को कहा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में निगरानी समितियों का कार्य अहम हो गया है। इसलिए जरूरी है कि समिति के ब्लॉक से गांव स्तर के हर सदस्य सक्रिय रहें।

उन्होंने रिपोर्टिंग के सम्बंध में छह विंदुओं की जानकारी देते हुए बताया कि बाहर से आए लोगों को 4 मई से होम क्वॉरेंटाइन किया गया या नहीं, सावधानियों के संबंध में जागरूक किया गया है या नहीं, पोस्टर नहीं लगाए गए या नहीं, नियमित निगरानी की जा रही या नहीं, क्वॉरेंटाइन के नियमों का उल्लंघन किया गया हो तो उसका विवरण और कोरोना के संदिग्ध लक्षण नजर आ रहे हैं या नहीं, इन छह विंदुओं पर गम्भीरता से कार्यवाही सुनिश्चित कर रिपोर्ट देना है। बैठक में पीडी डीएन दूबे, ईडीएम अभिजात सिंह, सभी बीडीओ मौजूद थे।