बलिया के पहले कोरोना पॉजिटिव को भेजा गया आजमगढ़
बलिया के पहले कोरोना पॉजिटिव को भेजा गया आजमगढ़
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड( बलिया ) 11 मई 2020 ।। डीएवी इण्टर कालेज बिल्थरारोड में बीते 5 मई को अहमदाबाद से ट्रेन द्वारा जौनपुर पहुँचने के बाद बस से बिल्थरारोड बलिया पहुँचने पर क्वारेन्टाइन किये गए 53 लोगो मे सोमवार को एक युवक राहुल कुमार (16 वर्ष) निवासी चाँद दियर बैरिया का सेम्पल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अमला में हड़कंप मच गया। जो जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव केस है। अहमदाबाद गुजरात से ट्रेन द्वारा 4 मई को रेलवे स्टेशन जौनपुर पहुँचने पर थर्मल स्कैनिंग जांच के बाद 5 मई को बस द्वारा 125 लोगो के बिल्थरारोड पहुँचने पर 53 लोगो को डीएवी इण्टर कालेज में क्वारन्टाइन किया गया। तथा नवजीवन इंग्लिश स्कूल में 72 लोगो को कवरन्टीन किया गया। जिसमे दोनो सेन्टरों के 115 लोगो का जांच के बाद कोई लक्षण नही मिलने पर उनके घर 14 दिन के एकांतवास पर भेज दिया गया। तथा 7 मई को 10 संदिग्ध लोगो का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। जिसमे सोमवार को 9 लोगों का निगेटिव आया और एक युवक बैरिया तहसील के चाँद दीयर निवासी राहुल कुमार 16 वर्ष पुत्र अशोक कुमार साह का सोमवार के सुबह सेम्पल कोरोना पॉजिटिव आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन द्वारा आनन फानन में विद्यालय को सील कर दिया गया। और विद्यालय को सेनिटाइज कराया गया। विद्यालय के बाहर सड़क पर बैरिकेटिंग कर चौकी इंचार्ज सीयर देवेन्द्रनाथ दुबे के देखरेख में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि निगेटिव रिपोर्ट वाले 9 लोगो को बलिया क्वारन्टाइन के लिए भेज दिया गया। तथा कोरोना पॉजिटिव पाये गए राहुल कुमार को शाम को विशेष गाड़ी के द्वारा टीम के साथ कोविड केयर फैसिलिटी आजमगढ़ भेजा गया है । वही क्वारन्टाइन सेंटर के रसोइयों और सफाईकर्मीयो को 14 दिन के एकांतवास पर भेज दिया गया है।
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड( बलिया ) 11 मई 2020 ।। डीएवी इण्टर कालेज बिल्थरारोड में बीते 5 मई को अहमदाबाद से ट्रेन द्वारा जौनपुर पहुँचने के बाद बस से बिल्थरारोड बलिया पहुँचने पर क्वारेन्टाइन किये गए 53 लोगो मे सोमवार को एक युवक राहुल कुमार (16 वर्ष) निवासी चाँद दियर बैरिया का सेम्पल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अमला में हड़कंप मच गया। जो जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव केस है। अहमदाबाद गुजरात से ट्रेन द्वारा 4 मई को रेलवे स्टेशन जौनपुर पहुँचने पर थर्मल स्कैनिंग जांच के बाद 5 मई को बस द्वारा 125 लोगो के बिल्थरारोड पहुँचने पर 53 लोगो को डीएवी इण्टर कालेज में क्वारन्टाइन किया गया। तथा नवजीवन इंग्लिश स्कूल में 72 लोगो को कवरन्टीन किया गया। जिसमे दोनो सेन्टरों के 115 लोगो का जांच के बाद कोई लक्षण नही मिलने पर उनके घर 14 दिन के एकांतवास पर भेज दिया गया। तथा 7 मई को 10 संदिग्ध लोगो का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। जिसमे सोमवार को 9 लोगों का निगेटिव आया और एक युवक बैरिया तहसील के चाँद दीयर निवासी राहुल कुमार 16 वर्ष पुत्र अशोक कुमार साह का सोमवार के सुबह सेम्पल कोरोना पॉजिटिव आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रशासन द्वारा आनन फानन में विद्यालय को सील कर दिया गया। और विद्यालय को सेनिटाइज कराया गया। विद्यालय के बाहर सड़क पर बैरिकेटिंग कर चौकी इंचार्ज सीयर देवेन्द्रनाथ दुबे के देखरेख में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि निगेटिव रिपोर्ट वाले 9 लोगो को बलिया क्वारन्टाइन के लिए भेज दिया गया। तथा कोरोना पॉजिटिव पाये गए राहुल कुमार को शाम को विशेष गाड़ी के द्वारा टीम के साथ कोविड केयर फैसिलिटी आजमगढ़ भेजा गया है । वही क्वारन्टाइन सेंटर के रसोइयों और सफाईकर्मीयो को 14 दिन के एकांतवास पर भेज दिया गया है।