Breaking News

बिल्थरारोड बलिया : जाने कौन लॉक डाउन में बेजुबानों को खिला रहा है लाई चना


 बिल्थरारोड बलिया : जाने कौन लॉक डाउन में बेजुबानों को खिला रहा है लाई चना
अभियेश मिश्र

बिल्थरारोड बलिया 1 मई 2020 ।। कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लगे  लॉक डाउन में लोगो अपने घरों में  कैद है।  झुंगी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबो असहायों  की मदद में प्रशासन और   समाजसेवी दिन रात भोजन, राशन सामग्री पहुंचाने लगे हुए है।  वही गरीबो की सेवा के साथ साथ विवेकानंद महाविद्यालय सेमरी के प्रबन्धक समाजसेवी  डॉ0 टीएन मिश्रा सोनाडीह स्थित मां भगेश्वरी के मंदिर परिसर में रहने वाले बेजुबान  भूखे प्यासे बन्दरो  को चना, लाई , गुड़ आदि खिलाकर   अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। प्रबन्धक मिश्रा ने  शुक्रवार को मंदिर परिसर में सैकड़ो बन्दरो को लाई, चना खिलाया।  इस दौरान उन्होंने  बताया  कि लॉक डाउन में गरीबो , असहायों की सेवा के साथ प्रतिदिन यहाँ पहुँचकर बन्दरो को खिलाने के कार्य करते है।कहा कि  सब लोग अपना पेट तो भर लेते है। लेकिन जो लोग बेजुबान, पशु, पक्षी, जानवर और अन्य जरूरतमन्दों का पेट भर तो वही एक सच्चा इंसान है। सभी लोगो को कुछ ना कुछ परोपकार करना चाहिए। इस मौके पर मनोज कुमार,  सचिन मिश्रा, अनिरुद्ध राजभर आदि मौजूद रहे।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है














एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098