Breaking News

लखनऊ : यूपी में 590 ट्रेनों के माध्यम से मात्र 9 दिनों में आ चुके है 7 लाख 60 हजार प्रवासी श्रमिक



 लखनऊ ।।

उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख ​सचिव गृह अवनीश अवस्थी  ने बताया है कि लगभग 590 ट्रेनें अभी तक राज्य में आ चुकी हैं  और सिर्फ ट्रेनों से पिछले 9 दिनों में 7 लाख 60 हजार से अधिक कामगार और श्रमिक आ चुके हैं  

मुख्यमंत्री जी ने आदेश दिया है कि जहां 12 हजार बसें लगाई गई हैं । इसके अलावा प्रत्येक जनपद में 200 निजी बसें भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है और उन्हें भी लगाया गया है ।

राज्य में जितने भी श्रमिक आ रहे हैं जितने भी कामगार आ रहे हैं,उनके लिए सारी व्यवस्था निशुल्क रहेगी । कहीं भी किसी भी श्रमिक से कोई भी धनराशि नहीं ली जाएगी ।
भोजन की व्यवस्था भी सरकार और लोगों का सहयोग लेकर की जाएगी ।

टेस्टिंग क्षमता को 10 हजार प्रतिदिन करने का निर्देश
मुख्यमंत्री जी द्वारा दिया गया है कोविड अस्पतालों में बेड की
क्षमता को भी 1 लाख तक करने का निर्देश आज दिया गया है जो क्षमता अभी 60 हजार है ।