3 लाख नगद के साथ कई लाख के स्वर्णाभूषण की ग्रिल तोड़कर हुई चोरी, पुलिस कर रही है जांच
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड (बलिया) ।। उभांव थाना क्षेत्र के ग्रामसभा कड्सर में बुधवार की रात चोरों ने घर के कमरे के खिड़की के ग्रिल तोड़कर घर मे घुसकर आलमारी में रखा 3 लाख रुपये नकद के अलावा 10 लाख रुपये का सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। गृह स्वामी को इस घटना की जानकारी गुरुवार की भोर में हुई जब वे कमरे में गये तो कमरे के जंगले का टूटा हुआ ग्रिल देख होश उड़ गए। इसके बाद आलमारी देखा तो उसका दरवाजा खुला देखा तो अंदर से रुपयों और आभूषण से भरा बैग गायब देख आवाक हो गए। गृहस्वामी मनोज पाण्डेय ने बताया कि बैग में मां और पत्नी के आभूषण तथा लड़की की शादी के लिए गहने बनवाकर रखें हुए थे और माँ के हृदय का ऑपरेशन कराने के लिए 3 लाख रुपये रखा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली । जानकारी के अनुसार कड्सर गांव निवासी मनोज पाण्डेय पुत्र स्व0 बद्रीनाथ पाण्डेय का गांव से बाहर सड़क पर नया मकान बनवाये है। वही पर पूरा परिवार रहता है। बुधवार की रात घर के सभी लोग खाना खाने के बाद उनकी मां का तबियत दो दिन से खराब होने के कारण सभी लोग आगे के बरामदे में उनके पास सोये हुए थे। आधी रात के बाद हौसला बुलंद चोरों ने मकान के पीछे के कमरे के जंगले का ग्रिल तोड़कर घर मे प्रवेश कर गए। चोरों ने कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखे रुपयों और आभूषण से भरे बैग को घर के पीछे लगभग 200 मीटर दूर खेत मे लेकर चले गए और उसमें रखा 3 लाख रुपया नकद तथा लगभग 10 लाख रुपये का आभूषण जिसमे सोने की चैन, झुमका, कंगन , हार , मांगटीका, व अन्य आभूषण चुरा लिया। और चोरो ने बैग को वही खेत मे फेक दिया था। । गृहस्वामी ने इस घटना की सूचना 112 नम्बर पुलिस को गुरुवार के सुबह में दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना का जायजा लिया। पीड़ित मनोज पाण्डेय द्वारा इस घटना की तहरीर उभांव पुलिस को दे दी गयी है ।इस दुस्साहसिक घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। उभांव पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।


