लखनऊ : भोजन न मिलने की शिकायत मिली तो जिलाधिकारी जिम्मेदार होंगे- मुख्यमंत्री योगी
भोजन न मिलने की शिकायत मिली तो जिलाधिकारी जिम्मेदार होंगे- मुख्यमंत्री योगी
ए कुमार
लखनऊ 4 अप्रैल 2020 ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सीएम हेल्प लाइन के फोन पर नहीं सुनना चाहता कि अभी भोजन नहीं पहुँचा है। भोजन पहुँचने में विलंब हुआ तो जिलाधिकारियों की तय करूँगा सीधे जवाबदेही। सुबह 10 बजे से 2 बजे तक पहुँचे दोपहर का खाना। शाम 6 बजे से 8 बजे तक पहुँचे रात का खाना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि - हेल्पलाइन के नंबरों की रोज कर रहा हूं समीक्षा जिस जिले से ज्यादा लोगों के फोन मदद के लिए आ रहे हैं, वहां के जिलाधिकारियों के बारे में लाॅकडाउन के बाद लूँगा फैसला। मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 करोड़ जनता का हित मेरी प्राथमिकता। जिलाधिकारी की जिम्मेदारी कोई भूखा ना रहे, बिना भेदभाव के सब तक पहुँचे भोजन और राशन।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
ए कुमार
लखनऊ 4 अप्रैल 2020 ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सीएम हेल्प लाइन के फोन पर नहीं सुनना चाहता कि अभी भोजन नहीं पहुँचा है। भोजन पहुँचने में विलंब हुआ तो जिलाधिकारियों की तय करूँगा सीधे जवाबदेही। सुबह 10 बजे से 2 बजे तक पहुँचे दोपहर का खाना। शाम 6 बजे से 8 बजे तक पहुँचे रात का खाना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि - हेल्पलाइन के नंबरों की रोज कर रहा हूं समीक्षा जिस जिले से ज्यादा लोगों के फोन मदद के लिए आ रहे हैं, वहां के जिलाधिकारियों के बारे में लाॅकडाउन के बाद लूँगा फैसला। मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 करोड़ जनता का हित मेरी प्राथमिकता। जिलाधिकारी की जिम्मेदारी कोई भूखा ना रहे, बिना भेदभाव के सब तक पहुँचे भोजन और राशन।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098