वाराणसी में भूखे कुत्तों ने किया हमला.. महिला आरक्षी घायल
वाराणसी में भूखे कुत्तों ने किया हमला.. महिला आरक्षी घायल
ए कुमार
वाराणसी 21 अप्रैल 2020 ।। लॉक डाउन का साइड इफेक्ट्स केवल मनुष्यो पर ही नही जानवरो पर भी दिखने लगा है । भूख से बिलबिलाते सड़को पर घूमने वाले छुट्टा कुत्ते अब हिंसक होते जा रहे है । इनकी हिंसक आक्रमण की शिकार वाराणसी में सोमवार की रात में एक महिला आरक्षी हुई है जो इनसे बचने के चक्कर में स्कूटी से गिरकर घायल हो गयी । वह तो गनीमत थी कि पीआरवी वैन आ गयी और आरक्षी कुत्तों के चंगुल में नही आ पायी ,अन्यथा स्थिति क्या होती खुद समझा जा सकता है ।
बताया जाता है कि सिगरा थाने पर तैनात महिला आरक्षी बबिता कुमारी डायल112 की ड्यूटी कर अपने आवास जा रही थी कि तभी राजकीय चिकित्सालय के समीप भूख से बेहाल कुत्तो के झुंड नई स्कूटी सवार महिला आरक्षी को दौड़ा लिया. स्कूटी का सन्तुलन बिगड़ जाने से महिला स्कूटी समेत रोड पर गिर गयी जिससे महिला आरक्षी के दोनो पैर हाथ कंधा समेत शरीर में कई जगह चोटे आयी. रास्ते से गुजर रहे prv 0623 के कर्मियो ने महिला आरक्षी को समीप के एक निजी अस्पातल में भर्ती कराया.
ए कुमार
वाराणसी 21 अप्रैल 2020 ।। लॉक डाउन का साइड इफेक्ट्स केवल मनुष्यो पर ही नही जानवरो पर भी दिखने लगा है । भूख से बिलबिलाते सड़को पर घूमने वाले छुट्टा कुत्ते अब हिंसक होते जा रहे है । इनकी हिंसक आक्रमण की शिकार वाराणसी में सोमवार की रात में एक महिला आरक्षी हुई है जो इनसे बचने के चक्कर में स्कूटी से गिरकर घायल हो गयी । वह तो गनीमत थी कि पीआरवी वैन आ गयी और आरक्षी कुत्तों के चंगुल में नही आ पायी ,अन्यथा स्थिति क्या होती खुद समझा जा सकता है ।
बताया जाता है कि सिगरा थाने पर तैनात महिला आरक्षी बबिता कुमारी डायल112 की ड्यूटी कर अपने आवास जा रही थी कि तभी राजकीय चिकित्सालय के समीप भूख से बेहाल कुत्तो के झुंड नई स्कूटी सवार महिला आरक्षी को दौड़ा लिया. स्कूटी का सन्तुलन बिगड़ जाने से महिला स्कूटी समेत रोड पर गिर गयी जिससे महिला आरक्षी के दोनो पैर हाथ कंधा समेत शरीर में कई जगह चोटे आयी. रास्ते से गुजर रहे prv 0623 के कर्मियो ने महिला आरक्षी को समीप के एक निजी अस्पातल में भर्ती कराया.