गाजीपुर :तेंदुए ने किया तीन लोगों को जख्मी,गुस्साये ग्रामीणों ने घेरकर किया ढेर
गाजीपुर :तेंदुए ने किया तीन लोगों को जख्मी,गुस्साये ग्रामीणों ने घेरकर किया ढेर
ए कुमार
गाजीपुर 12 अप्रैल 2020 ।। जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के सुसुण्डी ग्राम पंचायत में तेंदुए ने हमला कर 3 लोगों के घायल कर दिया है। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
बताया गया है कि महेंद्र भारद्वाज अपने पम्पिंग सेट पर काम कर रहा था और पम्पिंग सेप पर कुछ बच्चे खेल रहे थे। बच्चों ने जब तेंदुआ को खेतों में देखा तो वे शेर शेर चिल्लाने लगे।
आवाज सुनकर महेन्द्र ने उधर देखा तो गेहूँ के खेत में उसे जानवर की आहट लगी। महेन्द्र लाठी लेकर गेहूं के खेत की ओर दौड़ा, उसी समय तेंदुआ ने महेन्द्र पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर चारों ओर खेतों में मौजूद किसान दौड़ते हुए वहां पहुंचे। लोगों को आता देख तेंदुआ भागकर छिप गया। सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने खेतों में छिपे तेंदुए की खोज शुरू कर दी। भीड़ देखकर तेंदुआ जान लेकर भागा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे घेरकर लाठी डण्डे से पीटकर अधमरा कर दिया। घायल हुए तेंदुए की मौत हो गयी। तेंदुआ के हमले से घायल तीन लोगों में से एक को जिला चिकित्सालय भेंजा गया है। पुलिस व वन विभाग की टीम छानबीन में जुटी हुई है।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
ए कुमार
गाजीपुर 12 अप्रैल 2020 ।। जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के सुसुण्डी ग्राम पंचायत में तेंदुए ने हमला कर 3 लोगों के घायल कर दिया है। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
बताया गया है कि महेंद्र भारद्वाज अपने पम्पिंग सेट पर काम कर रहा था और पम्पिंग सेप पर कुछ बच्चे खेल रहे थे। बच्चों ने जब तेंदुआ को खेतों में देखा तो वे शेर शेर चिल्लाने लगे।
आवाज सुनकर महेन्द्र ने उधर देखा तो गेहूँ के खेत में उसे जानवर की आहट लगी। महेन्द्र लाठी लेकर गेहूं के खेत की ओर दौड़ा, उसी समय तेंदुआ ने महेन्द्र पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर चारों ओर खेतों में मौजूद किसान दौड़ते हुए वहां पहुंचे। लोगों को आता देख तेंदुआ भागकर छिप गया। सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने खेतों में छिपे तेंदुए की खोज शुरू कर दी। भीड़ देखकर तेंदुआ जान लेकर भागा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे घेरकर लाठी डण्डे से पीटकर अधमरा कर दिया। घायल हुए तेंदुए की मौत हो गयी। तेंदुआ के हमले से घायल तीन लोगों में से एक को जिला चिकित्सालय भेंजा गया है। पुलिस व वन विभाग की टीम छानबीन में जुटी हुई है।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098