Breaking News

कुशीनगर से बड़ी खबर : ग्रामीणों की सूचना पर अलग अलग समूह बनाकर गाँव गाँव घूम रहे 14 मौलानाओं को पुलिस ने दबोचा

 कुशीनगर से बड़ी खबर : ग्रामीणों की सूचना पर  अलग अलग समूह बनाकर गाँव गाँव घूम रहे 14 मौलानाओं को पुलिस ने दबोचा
ए कुमार

कुशीनगर 3 अप्रैल 2020 ।।
 अलग अलग समूह बनाकर गाँव गाँव घूम रहे 14 मौलानाओं को पुलिस ने दबोचा


 ग्रामीणों की सूचना के आधार पर हुई कार्यवाही.....

रामकोला थाना क्षेत्र के आसपास के दो गांवो से पकड़े गए सभी लोग....


पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तुरत दबोचा......

पूछताछ में अपने को नेपाल का मूल निवासी बता रहे हैं लोग...


 पुलिस ने एहितयात बरतते हुए कोरेनटाइन स्थल पर सभी को रखा....

रामकोला थाना क्षेत्र के दलडपट शाही महाविद्यालय परिसर में रखे गए पकड़े गए लोग।


 एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि पूछताछ हो रही है, आगे आवश्यक पड़ा तो विधिक कार्यवाही भी होगी।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है


डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098