प्रयागराज : भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को चिकित्सकीय सुविधा सहित अन्य वांछित सहयोग देने की उठायी मांग
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को चिकित्सकीय सुविधा सहित अन्य वांछित सहयोग देने की उठायी मांग
प्रयागराज 24 अप्रैल 2020 ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने देशभर के ग्रामीण पत्रकारों को वर्तमान वैश्विक आपदा को ध्यान में रखकर चिकित्सकीय सुविधा दिए जाने एवं उन्हें वांछित सहयोग प्रदान करने की मांग सरकार से की है ।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने संयुक्त रूप से कहा है कि इस वैश्विक आपदा के समय अधिकांश सुविधाएं शहरों तक सीमित हैं ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रहे पत्रकार चिकित्सकीय सुविधा एवं अन्य सुविधाओं से वंचित हैं महासंघ के पदाधिकारी द्वय ने कहा है कि सरकार प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीण क्षेत्र के सभी पत्रकारों की जांच कराएं और उन्हें वांछित सुविधा अभिलंब मुहैया कराए महासंघ ने यह भी कहा है कि सरकार बिना किसी भेदभाव के दैनिक साप्ताहिक मासिक अथवा किसी न्यूज़ चैनल से जुड़े सभी आंचलिक पत्रकारों को विशेष रुप से कोरोना की जांच की व्यवस्था के लिए निर्देश जारी करें और उनका यह कोरोना परीक्षण पूरी तरह निशुल्क किया जाए सभी ग्रामीण पत्रकारों के घरों को सेनीटाइज किया जाए वहां वांछित दवाओं की व्यवस्था बनाई जाए और उनके परिजनों का भी परीक्षण किया जाए ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारों के पास वैसे भी शहर की तरह सुविधाएं उपलब्ध नहीं है इसलिए सरकार से महासंघ ने अपील की है कि तहसील ब्लाक कसबा एवं विभिन्न बाजारों में कार्यरत सभी पत्रकारों के लिए समस्त सुविधाएं वर्तमान आपदा को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर प्रदान की जाएं उल्लेखनीय है कि अभी महासंघ ने केंद्र और प्रदेश सरकार से पत्रकारों को बीमा दिए जाने की मांग की थी जिसमें हरियाणा और पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मांग को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार करके पत्रकारों को लाभ पहुंचाया है उत्तर प्रदेश सरकार से भी महासंघ ने मांग की है कि समाज के अन्य लोगों की भांति पत्रकारों की ओर भी प्रदेश सरकार ध्यान दें और इन्हें कोरोनावायरस के रूप में सुविधा मुहैया कराए साथ ही उत्तर प्रदेश के समस्त ग्रामीण पत्रकारों को बीमा सुविधा मुहैया कराई जाए सरकार की ओर से उनके लिए यह बहुत बड़ा सहयोग होगा ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098