Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : ACS गृह अवनीश अवस्थी का बयान -क़वारन्टीन सेंटर्स में खानपान,सोशल डिस्टेंसिंग आदि की व्यवस्थाएं देखे अधिकारी ,व्यवस्था हो सुदृढ

लखनऊ से बड़ी खबर : ACS गृह अवनीश अवस्थी का बयान -क़वारन्टीन सेंटर्स में खानपान,सोशल डिस्टेंसिंग आदि की व्यवस्थाएं देखे अधिकारी  ,व्यवस्था हो सुदृढ 
ए कुमार

लखनऊ 23 अप्रैल 2020 ।।
ACS होम अवनीश अवस्थी का बयान-

CM ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में लॉकडाउन की समीक्षा की,फील्ड के अफसर मंडी व अन्य इलाकों में पेट्रोलिंग करें- ACS

किसी भी वाहन में अवैध सवारियां मिले तो वाहन जब्त होगा, SP,SSP ध्यान दें- ACS

क़वारन्टीन सेंटर्स में खानपान,सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं अधिकारी देखें ,व्यवस्था सुदृढ हो- ACS

प्रभावित जिलों में नोडल अफसर भेजे जायेंगें ,एक सप्ताह तक अफसर समीक्षा, निरीक्षण करेंगे ,वरिष्ठ IAS , मेडिकल अफसर नोडल होंगे- ACS


एक मई से पुनः खाद्यान्न का वितरण होगा- ACS

कोविड केयर फंड से स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण उपकरण खरीदे जायेंगे- ACS

गेहूँ खरीद जारी है,CM ने समीक्षा की है, उर्वरक के 53000 आउटलेटs चल रहें हैं,बीज के 36000 आउटलेटs चल रहें हैं- ACS

मनरेगा में केंद्र से 1227 करोड़ मिले, इसका क्रमबद्ध ढंग से उपयोग किया जा रहा है- ACS

अप्रभावित जनपदों में अधिकारी उद्योग नियमानुसार चलवाएँ,थर्मल स्कैनर से लेकर रहने की व्यवस्था हो- ACS

उच्च शिक्षा विभाग में ऑनलाइन पढ़ाई जारी है,लाखों विद्यार्थी लाभ पा रहें हैं- ACS

प्रदेश में सक्रिय मामले-1299, कुल-1507 , कुल ठीक- 187, कुल मृतक-21 - PS हेल्थ



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098