Breaking News

एटा के एक घर में 5 लाश मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका...

एटा के एक घर में  5 लाश मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका...
ए कुमार

एटा 25 अप्रैल 2020: रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी के घर में 2 मासूम बच्चो सहित 5 लोगों की संदिग्ध मौत, घर का दरवाजा तोड़कर निकाला पुलिस ने...क्षेत्र में मचा हड़कम्प और कोहराम।

अभी पांचों लोगों की मौत का नही लग सका है पता, पोस्टमार्टम के बाद हो पायेगा खुलासा।

मृतकों में 78 बर्षीय राजेश्वर प्रसाद पचौरी स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड व उनकी पुत्र वधु 35 बर्षीय दिव्या पचौरी व मृतक दिब्या की बहिन 24 बर्षीय बुलबुल,व 10 बर्षीय आयुष बेटा  व दूसरा बेटा 1 साल का है।

घटना की वजह अभी स्पष्ट नही।डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर ,जांच जारी।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098