Breaking News

बलिया : सिंगर व कॉमेडियन खेसारी 2 ने लगभग 100 परिवारों को दी भोज्य सामग्री

 बलिया : सिंगर व कॉमेडियन खेसारी 2 ने लगभग 100 परिवारों को दी भोज्य सामग्री





बलिया 2 अप्रैल 2020 ।। बलिया में लॉक डाउन के कारण बेरोजगार होकर घरों में बैठे व फांकाकशी की कगार पर पहुंचे दिहाड़ी मजदूरों के लिये भोजपुरी गायक व कॉमेडियन खेसारी 2 ने आज लगभग 100 परिवारों को खाने पीने की चीजों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दिया । प्रत्येक व्यक्ति को आटा चावल दाल नमक हल्दी मसाला बिस्किट आदि 11 सामानों से युक्त पैकेट वितरित किया । श्री खेसारी 2 ने वितरण के बाद कहा कि मेरा गीत आमजन सुनकर मुझे आशीर्वाद स्वरूप धन देते है । अगर मैं इस आफत के समय अपने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले भाइयों को आज तुच्छ भेंट देकर अपने आपको भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ । इंसान का धर्म ही एक दूसरे के दुख दर्द में शामिल होना होता है । बता दे कि खेसारी 2 का  YouTube पर Neha music world से कॉमेडी और गीत प्रसारित होता है ।

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098