झारखण्ड सरकार भी अपने लोगो को लाने के लिये हुई सक्रिय,नामित किया 15 आईएएस को विभिन्न प्रदेशों के लिये नोडल अधिकारी,यही बनायेगें फंसे लोगों की सकुशल वापसी की योजना
झारखण्ड सरकार भी अपने लोगो को लाने के लिये हुई सक्रिय,नामित किया 15 आईएएस को विभिन्न प्रदेशों के लिये नोडल अधिकारी,यही बनायेगें फंसे लोगों की सकुशल वापसी की योजना
ए कुमार
रांची 30 अप्रैल 2020 ।। झारखंड के बाहर फंसे मजदूर,छात्र और पर्यटकों की घर वापसी के लिए झारखंड सरकार ने 15 IAS अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । इनके नाम है --
1 अमरेंद्र प्रताप सिंह - महाराष्ट्र
2 अविनाश कुमार -तमिलनाडू और मध्यप्रदेश
3 अजय कुमार सिंह- कर्नाटक, असम और गोवा
4 अराधना पटनायक- यूपी,सिक्कम,नागालैंड
5 हिमानी पांडेय- राजस्थान, दादर नगर हवेली, दमन दीव, मेघालय
6 राहुल शर्मा- तेलंगाना
7 कमल किशोर- गुजरात, अरूणाचल प्रदेश और त्रिपुरा
8 विजय कुमार चौब- दिल्ली
9 राहुल पुरवार- ओडिसा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड
10 पूजा सेंघल- पंजाब
11 अमिताभ कौशल- पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश और लद्दाख
12 अबू बकर सिद्धिकी- केरल
13 प्रवीण कुमार टोप्पो- बिहार, जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़
14 प्रशांत कुमार -हरियाणा
15 के रवि कुमार - मणीपुर, मिजोरम,पांडिचेरी, छत्तीसगढ़,अंडमान निकोबार लक्ष्यदीव
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098