Breaking News

बलिया : डॉ टी0एन0 मिश्र व इनकी टीम का लॉक डाउन में लोगो तक मदद पहुंचाना सराहनीय कार्य

 बलिया : डॉ टी0एन0 मिश्र व इनकी टीम का लॉक डाउन में लोगो तक मदद पहुंचाना सराहनीय कार्य
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट








बलिया 1 अप्रैल 2020 ।। 24 मार्च से 21 दिन के लिए कोरोनावायरस महामारी के कारण पूरे देश में लाकडाउन लगा हुआ है और सभी लोग अपने अपने घरों में हैं।   मिश्र जी की टीम ने  गरीब, असहाय , पराश्रित लोगों तक राहत सामग्री वितरित कर  रहे थे कि इसी  बीच पता चला कि घघिला ग्राम जो सेमरी ,उधरन से सटा हुआ है । बिजली की शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गया है । तत्काल मौके पर पहुंचे  लोग और काफी शोर-शराबा के बाद ग्रामीणों की मदद से आग बुझा लिया गया यदि आग पर शीघ्र काबू नहीं किया गया होता तो हजारों एकड़ फसल जलकर स्वाहा हो जाती और स्थिति बहुत भयावह हो जाती। ध्यान रहे विगत वर्ष भी यहां आग लग गई थी और बहुत अधिक फसल जल गई थी । उक्त कार्य में आनंद कुमार मिश्रा पंकज मिश्रा ,संतोष श्रीवास्तव ,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ,गुड्डू मिश्रा ,हेमंत मिश्रा ,रामप्रीत, वीरेन्द्र राम, हरिराम,लक्षीराम,रामकिशुन राम, प्रेम मिश्रा ,सनी लाल ,अतुल  मिश्रा  आदि आदि ग्रामीणों की मदद से आग बुझा लिया गया ।इन लोगों का योगदान काफी सराहनीय रहा । 
बताते चले कि डॉ टी एन मिश्रा विवेकानंद पी जी कॉलेज सेमरी बलिया (उत्तर प्रदेश) के प्रबंधक भी है।समाज सेवा का ब्रत लिए है।कोरोना रूपी महामारी में समाज मे अपने आप को समर्पित कर चुके है इस महामारी की स्थिति में विवेकानंद पीजी कॉलेज सेमरी बलिया एवं अन्य संस्थाएं ,हर  जरूरतमंद पराश्रित ,भूखे ,मरीजों को उनके आवश्यकता से संबंधित खाद्यान्न भोजन पैकेट, पानी ,सामान्य दवाइयां ,मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि आदि आवश्यकता की वस्तुएं  उप जिलाधिकारी के आदेशानुसार दिनांक 27 मार्च 2020 से वितरित किया जा रहा है।  जरूरतमंद लोगों तक सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं । ताकि कोई भूखा प्यासा न रह जाए । यदि कोई व्यक्ति भूखा प्यासा मिले तो नीचे दिए गए नंबर पर सुचना दें । और आप सभी भी यदि कोई, किसी प्रकार की सहायता देना चाहते हैं तो दे सकते हैं । आपका दिया हुआ भोजन आदि हर जरूरत मंद व्यक्ति तक पहुंचा दिया जायेगा । मो़0 नं0    9918324005 ,9565159977

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत

यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098