Breaking News

रसड़ा बलिया : सर्वदलीय आंदोलन व भाजपा नेता प्रवीण सिंह का रंग लाने लगा प्रयास,इंटरसिटी एक्सप्रेस के शीघ्र परिचालन की दिखी आस

 सर्वदलीय आंदोलन व भाजपा नेता प्रवीण सिंह का रंग लाने लगा प्रयास,इंटरसिटी एक्सप्रेस के शीघ्र परिचालन की दिखी आस
ललन बागी 

रसड़ा बलिया 3 मार्च 2020 ।। रसड़ा के भाजपा नेता व प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार अभियान के क्षेत्रीय महामंत्री प्रवीण सिंह की इंटरसिटी के पुनः संचालन के संदर्भ में एडीआरएम से हुई वार्ता रंग लाती दिख रही है । बता दे कि भाजपा नेता प्रवीण सिंह ने रसड़ा सहित अन्य क्षेत्रों के व्यापारियों व मरीजों के वाराणसी आने जाने की एकमात्र ट्रेन इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन नहीं होने से हो रही परेशानियों के बारे में विस्तार पूर्वक एडीआरएम से बात की थी और आगामी 6 मार्च के सर्वदलीय आंदोलन के संदर्भ में बताया था ,जिस पर मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा बताया गया है कि यह ट्रेन  रेलवे बोर्ड दिल्ली द्वारा निरस्त की गई है । जनमानस की समस्या को देखते हुए संचालन हेतु पत्र प्रेषित किया गया है और सर्वदलीय संघर्ष समिति के ज्ञापन का संज्ञान लेकर पुनः रेलवे बोर्ड दिल्ली को पत्र प्रेषित कर संचालन का अनुरोध किया गया है । दिल्ली से सूचना प्राप्त होते ही अविलंब इंटरसिटी का संचालन प्रारंभ करा दिया जाएगा । बता दे कि हर साल रेलवे बोर्ड द्वारा जाड़े के मौसम में कोहरे के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन को स्थगित कर दिया जाता है और कोहरा समाप्त होते ही परिचालन शुरू कर दिया जाता है । इस साल कोहरा का मौसम महीनों पहले बीत जाने के बाद भी जब इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू नही हुआ तो सभी दलों के नेताओ ने एक मंच बनाकर आंदोलन प्रारम्भ कर दिया है । जिसको संज्ञान में लेकर डीआरएम ने पत्र भेजा । सब से दुखद बात यह है कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बलिया के होते हुए भी इस ट्रेन को चलवाने के लिये लोगो को आंदोलन करना पड़ रहा है ।