Breaking News

बलिया : औषधि निरीक्षक ने दवा संघ अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा -शुरू कराये दवाओं की डोर टू डोर दवा वितरण,अध्यक्ष ने शुरू करायी हर तहसीलो में यह व्यवस्था

बलिया :  औषधि निरीक्षक ने दवा संघ अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा -शुरू कराये दवाओं की डोर टू डोर दवा वितरण,अध्यक्ष ने शुरू करायी हर तहसीलो में यह व्यवस्था

बलिया 28 मार्च 2020 ।।औषधि निरीक्षक बलिया अरविंद कुमार ने ड्रगिस्ट व केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह को पत्र लिख कर कहा है कि जैसा कि आपको विदित है कि हमारा रहा है। कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु इसका एक मात्र उपाय सामाजिक दूरी बनाये रखना है। लॉक डाउन के दौरान भ्रमण करने पर पाया गया कि मेडिकल स्टोरी पर ग्राहकों की भीड़ एकत्रित होने के कारण कोविड-19 की रोकथाम हेतु भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। औषधि विक्रेता सभी से अपेक्षा है कि अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर  कोविड- 19 की रोफथाम हेतु सरकार का आपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे। देश वर्तमान में स्वास्थ्य आपात काल के दौर से गुजर रहा है । आप सब का वर्तमान में कोविड-19 की रोकथाम हेतु अत्यन्त अहम भूमिका है ।

अतः उक्त के प्रयोजनार्थ आप से अनुरोध है कि आप लोग अपने स्तर से औषधि क्रेताओं को डोर टू डोर डिलीवरी हेतु प्रोत्साहित करने का कष्ट करें । साथ ही यह भी बताये की डोर टू डोर औषधियों की सप्लाई से आप ग्राहकों को अपने जीवन का जोखिम उठाते हुए दुकान पर नही आना पड़ेगा,घर पर ही दवाएं मिल जाएगी जिससे अपने जीवन को जोखिम में डालकर आने वाला ग्राहक सुरक्षित रहेगा। कहा कि समझाये कि दुकान आने का कष्ट न करें । केमिष्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि शासनादेश के अनुसार प्रत्येक तहसीलो में आदेशित डिलीवरी मैन द्वारा औषधियों की सप्लाई पर डोर टू डोर करायी जा  रही है । यह आदेश अरविन्द कुमार औषधि निरीक्षक बलिया ने दिया है । जिलाध्यक्ष आनंद सिंह की संस्तुति पर तहसीलो में चलने वाली गाड़ियों की सूची निम्नलिखित है -