Breaking News

बलिया के एक विद्यालय में दिखा कोरोना का खौफ,बच्चो को विद्यालय प्रशासन ने दिया मास्क पहन कर आने का फरमान

बलिया के एक विद्यालय में दिखा कोरोना का खौफ,बच्चो को विद्यालय प्रशासन ने दिया मास्क पहन कर आने का फरमान





बलिया 7 मार्च 2020 ।। चीन से निकले कोरोना वायरस की खौफ अब बागी बलिया की धरती पर भी देखने को मिली है ।कोरोना वायरस का खौफ इस विद्यालय के प्रबंधन पर इस कदर चढ़ गया है कि विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को मास्क लगा कर आने का फरमान जारी कर दिया । यह अलग बात है कि बच्चो को मास्क पहनाकर विद्यालय छोड़ने आने वाले परिजन बिना मास्क के दिखे ।
   जी हां , बलिया शहर के जगदीशपुर में संचालित सेंट थॉमस स्कूल में आज यह नजारा देखने को मिला है । मास्क लगाकर विद्यालय पढ़ने आये बच्चो ने इसको सावधानी के लिये जरूरी बताया, वही यह भी कहा कि हम भारतवासी कोरोना से डरने वाले नही है ,हम लोग इसका डट कर मुकाबला करेंगे और इसको दूर रखने के लिये जो भी आवश्यक सावधानियां है उसका पालन करेंगे ।