योगी सरकार में अधिकारियों की साजिश से बड़ा घोटाला : भूमिहीन किसान को बना दिया प्रदेश का प्रथम प्रगतिशील किसान, बेहतर मसूर उत्पादकता प्राप्त करने वाले किसान के रूप में मिला सम्मान , कही पूरे प्रदेश में तो नही चल रहा है ऐसा खेल ?
योगी सरकार में अधिकारियों की साजिश से बड़ा घोटाला : भूमिहीन किसान को बना दिया प्रदेश का प्रथम प्रगतिशील किसान, बेहतर मसूर उत्पादकता प्राप्त करने वाले किसान के रूप में मिला सम्मान , कही पूरे प्रदेश में तो नही चल रहा है ऐसा खेल ?
चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर मिलता है किसानो को सम्मान
मधुसूदन सिंह
बलिया 4 जनवरी 2020 ।। पूर्व पीएम चरण सिंह के जन्मदिन के अवसर पर 23 दिसम्बर को आयोजित होने वाले किसान सम्मारोह में प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला प्रगतिशील किसान का सर्वोच्च सम्मान फर्जीवाड़े के चलते चर्चा में आ गया है । इस सम्मान के लिये बलिया से मसूर उत्पादक के रूप में नरही ग्राम निवासी संतोष कुमार राय का भी चयन हुआ और इनको इसके लिये प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सबसे ज्यादे उन्नति किस्म की मसूर को 1 हेक्टेयर में 42 कुंतल पैदा करने के लिये 1 लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
इस खबर को सुनने के बाद नरही के लोगो को बड़ा आश्चर्य हुआ और यह बात सामने आयी कि संतोष कुमार राय के पास जब जमीन ही नही है तो ये सबसे ज्यादे उपज पैदा करने वाले प्रगतिशील किसान कैसे हो गये ?
इस संबंध में जब उप कृषि निदेशक बलिया इंद्राज से बात की गई तो उनका कहना है कि यह चयन किसान द्वारा आवेदन प्रस्तुत करने के बाद जांच समिति द्वारा जांच करने के बाद प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के आधार पर आवेदन पत्र को अग्रसारित किया जाता है । इस प्रकरण में कैसे चूक हुई इसकी जांच करायी जाएगी ।
श्री इंद्राज ने यह भी माना कि किसानों द्वारा कृषि विभाग में जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ है उसमें भी कुछ ऐसे किसान भी रजिस्ट्रेशन कराये है जिनके पास वास्तव में कृषि योग्य जमीन ही नही है । ऐसे किसानों का रजिस्ट्रेशन इस योजना के शुरुआती दौर में हुआ है ।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर जांच समिति के सदस्यों ने किसके कहने पर या किस लाभ के लिये ऐसी साजिश रची की एक भूमिहीन को प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम योगी के हाथों सम्मानित करा दिया ? इसकी जांच होनी चाहिये । साथ ही इस बात की भी जांच होनी चाहिये कि जब बलिया में यह साजिश हो सकती है तो अन्य जनपदों में क्यो नही ? इस बार सरकार द्वारा सम्मानित सभी किसानों की जांच होनी चाहिये कि कही और संतोष राय तो नही हो गये है सम्मानित ?
प्रदेश स्तर पर सम्मानित हुए बलिया के ये तीन किसान
- प्रदेश स्तर पर सम्मानित होने वाले किसानों ने जनपद के तीन किसान शामिल थे। इसमें संतोष कुमार राय निवासी नरही ने मसूर की उत्पादकता में पूरे प्रदेश में प्रथम, जबकि दिलीप सिंह निवासी कटया (रसड़ा) ने द्वितीय स्थान पाया। धीरेंद्र श्रीवास्तव निवासी उरैनी नगरा ने गेहूं की उत्पादकता में पूरे प्रदेश में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया है।
यह है आवेदन पत्र
उप कृषि निदेशक इंद्राज का बयान