Breaking News

लखनऊ :इंजी पूजा वर्मा ने दिखाया कमाल, सुभासपा को दिया तगड़ा झटका : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र को पकड़ाया कांग्रेस का हाथ,कई अन्य बड़े भी हुए शामिल

लखनऊ :इंजी पूजा वर्मा ने दिखाया कमाल, सुभासपा को दिया तगड़ा झटका : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र को पकड़ाया कांग्रेस का हाथ,कई अन्य बड़े भी हुए शामिल
मधुसूदन सिंह









बलिया/लखनऊ 30 जनवरी 2020 ।। सुभासपा में अपने अल्पकाल में ही प्रदेश प्रमुख महासचिव बनने के बाद एकाएक कांग्रेस का दामन थाम चुकी युवा नेत्री इंजी पूजा वर्मा ने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,  प्रदेश महा सचिव यूथ समेत कई वरिष्ठ नेताओं को आज कांग्रेस में शामिल करा दिया है । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू जी ने सुभासपा के संस्थापक सदस्यों में से एक , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराने के बाद मिठाई खिलाई । श्री मिश्र के साथ ही प्रदेश महासचिव यूथ श्रीनिवास राजभर ,बलिया के पूर्व जिलाध्यक्ष बलिया हरिनारायण राजभर के साथ अन्य कई नेता भी भासपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए । इस अवसर पर भगवानदास मझवार , शिव कुमार कश्यप समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ।
  बता दे कि 2003 से सुभासपा प्रमुख पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के साथ कदम से कदम मिलाकर पार्टी को शून्य से सत्ता तक पहुंचाने व पूरे प्रदेश में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में अपना सबकुछ लगाने वाले आनंद मिश्र का भासपा से पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से मोह भंग होने लगा था । यह खाई तब और चौड़ी हो गयी जब भाजपा सरकार द्वारा सहयोगी दल होने के कारण भासपा को भी दर्जा प्राप्त मंत्री/ निगमों के अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया जिसके बाद पार्टी प्रमुख ने इस बार भी श्री मिश्र को नजरअंदाज कर दिया गया ।  वही श्री मिश्र  भासपा में केवल राजभरो के वर्चस्व और पार्टी प्रमुख के पुत्र मोह के कारण ओम प्रकाश राजभर द्वारा कई गलत निर्णय लेने से इनका मन पार्टी से उचट गया और यह अन्य दलों में अपने लिये जमीन तलाश करने लगे । बता दे कि भासपा में रहते हुए भी सोनिया गांधी को हिंदुस्तान की बहू होने के नाते और मनमोहन सिंह जैसे व्यक्ति को 10 सालों तक कांग्रेस पार्टी की सरकार में प्रधानमंत्री  बनाने और स्वयं न बनने के कारण  सोनिया गांधी को राजमाता कहते थे और सोनिया गांधी के इस राजनैतिक बलिदान को नमन करते थे । इसलिए इन्होंने कांग्रेस की धर्मनिरपेक्ष छवि को देखते हुए कांग्रेसमें ही अपने राजनीतिक यात्रा को बढ़ाने का निर्णय किया । इनके इस निर्णय में इनकी शिष्या जो इनसे पहले ही ओमप्रकाश राजभर की पार्टी की प्रमुख प्रदेश महासचिव के पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गयी थी, इंजीनियर पूजा वर्मा ने काफी सहयोग किया और इनको आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू जी के हाथों कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करा कर भासपा के बहुत बड़े स्तंभ को गिरा कर कांग्रेस में शामिल कराया है । श्री मिश्र के कांग्रेस में शामिल होने के उपरांत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लल्लू जी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए श्री मिश्र की संगठनात्मक योग्यता को कोंग्रेस के लिए लाभकारी बताया और उम्मीद जताई कि श्री मिश्र की यह योग्यता कांग्रेस पार्टी को भी नई ऊंचाई पर पहुंचने में मददगार साबित होंगी । श्री मिश्र ने इस प्रेस वार्ता में कहा कि आज देश में चारों तरफ धार्मिक उन्माद, जातीय उन्माद, चरम पर है केवल कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो धर्मनिरपेक्ष रहते हुए राजनीति कर रही है ।  भारतीय संविधान की भी यही अवधारणा है कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है, मैं यही सोच कर कांग्रेसियों की नीतियों को जनहितकारी मानकर आज इस पार्टी में शामिल हुआ हूं और कांग्रेस पार्टी के नेताओं को आश्वस्त करता हूं कि मैं संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को सत्ता के शिखर तक पहुंचाने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा करूंगा। इस अवसर पर इंजी पूजा वर्मा भी मौजूद थी । इंजी वर्मा ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है, आगे अभी भासपा के और बड़े नेता घुटन महसूस कर रहे है , वो भी बहुत जल्द कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे .