Breaking News

देवरिया जनपद में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं अवैध नर्सिंग होम : मरीजों की जान के साथ हो रहा है खिलवाड़

देवरिया जनपद में धड़ल्ले  से संचालित हो रहे हैं अवैध नर्सिंग होम : मरीजों की जान के साथ हो रहा है खिलवाड़
कुलदीपक पाठक



 देवरिया 18 जनवरी 2020 ।।  देवरिया जनपद से हड़कंप उस वक्त मच गया जब एक अवैध नर्सिंग होम पर जिला के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का छापा पड़ा आला अधिकारियों के नाक के नीचे अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के नर्सिंग होम चल रहा था।जिसका काम आए दिन मरीजों के जान से खिलवाड़ के साथ-साथ बड़े पैमाने पर धन उगाही का है। आपको बताते चलें कि देवरिया जनपद मैं एक ऐसे फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़ उस वक्त हुआ जब विश्व हिन्दू सेना के मंडल प्रमुख दिग्विजय चौबे के लगातार शिकायतों के बाद देवरिया के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा एक नर्सिंग होम पर छापेमारी की कार्यवाही की गई ।वहां मौजूद झोलाछाप महिला डॉक्टर के द्वारा एक महिला का एबार्शन का कार्य किया जा रहा था। रंगे हाथ पकड़े जाने पर झोलाछाप महिला डॉक्टर ने खुद स्वीकारा कि उसके पास कोई डिग्री नहीं है इसी दौरान अधिकारियों के बार-बार पूछे जाने पर फर्जी महिला डॉक्टर ने अपने आपको ट्रेंट डॉक्टर बताते हुए कई अस्पतालों में घूम घूम कर काम करने का हवाला देकर प्रैक्टिस करने की दुहाई दे डाली आपको बता दें कि इससे पहले भी इसी फर्जी महिला डॉक्टर द्वारा सौम्या नर्सिंग होम के नाम से अस्पताल इसी मकान में चलाया जाता था ।ये ही महिला डॉक्टर है जिस पर शिकायत के बाद 419-20 का मुकदमा कर इस अस्पताल को सीज कर दिया गया था। लेकिन आला अधिकारियों के लापरवाही के साथ बाबू की मिलीभगत से धन उगाही से दोबारा यह हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से आला अधिकारियों के नाक के नीचे चलाया जा रहा था। जिस पर शिकायत के बाद कार्यवाही की गई एवं रंगे हाथइस फर्जी महिला डॉक्टर को पकड़ा गया।
 देखना होगा कि इस बार कौन सी कार्यवाही कर अधिकारी अपना गला बचाते हैं या लीपापोती का खेल फिर दोहराई जाएगी। पूरे प्रकरण में यूं कहा जाए जनपद में दर्जनों अवैध नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग देवरिया की मिलीभगत से संचालित होते हैं व विभाग में तैनात कर्मचारी व बाबू समय-समय पर इनसे अपनी फीस वसूलते रहते हैं ।