डीएम बलिया द्वारा छुट्टी घोषित करने के बावजूद कैसे खुला था विद्यालय ? बच्ची की मौत के बाद जांच करने पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर, बोले होगी कार्यवाही
डीएम बलिया द्वारा छुट्टी घोषित करने के बावजूद कैसे खुला था विद्यालय ? बच्ची की मौत के बाद जांच करने पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर, बोले होगी कार्यवाही
मनियर बलिया 3 जनवरी 2019 ।। स्कूल के छूटी के बाद घर वापस लौट रही छात्रा के पिकअप के धक्के से हुई मौत के मामले में शुक्रवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर धर्मेंद्र कुमार ने स्कूल संचालक पर कानूनी कार्रवाई करने बात कही। गौरतलब हो कि ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी बलिया ने समस्त शिक्षण संस्थानों को बन्द करने का निर्देश दिया था लेकिन गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र मनियर के असना स्थित एक निजी विद्यालय खुला रहने के कारण निपनिया स्थित नाना अक्षयबर यादव के यहा रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही सलोनी यादव 13 वर्ष स्कूल से छुट्टी होने के बाद स्कूल बस से वापस जा रही थी कि निपनिया ढाले के पास सामने से आ रही पिकअप ने छात्रा को धक्का मार दिया। जिसका उपचार के दौरान सिकन्दरपुर सी एच सी पर मौत हो गई।छूटी के बाद स्कूल कैसे खुला बडी बात है स्कूल खोलने से हुई स्कूली छात्र की मौत की खबर को संज्ञान में लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर ने सम्बन्धित स्कूल पर कारवाई करने की बात कही।
इस संम्वन्ध में पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी मनियर धर्मेंद्र कुमार ने कहा छात्रा की मौत की जानकारी हुई है। आदेश के बाद भी स्कूल कैसे खुला जाँच कर सम्बन्धित स्कूल पर कारवाई की जायेगी।
मनियर बलिया 3 जनवरी 2019 ।। स्कूल के छूटी के बाद घर वापस लौट रही छात्रा के पिकअप के धक्के से हुई मौत के मामले में शुक्रवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर धर्मेंद्र कुमार ने स्कूल संचालक पर कानूनी कार्रवाई करने बात कही। गौरतलब हो कि ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी बलिया ने समस्त शिक्षण संस्थानों को बन्द करने का निर्देश दिया था लेकिन गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र मनियर के असना स्थित एक निजी विद्यालय खुला रहने के कारण निपनिया स्थित नाना अक्षयबर यादव के यहा रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही सलोनी यादव 13 वर्ष स्कूल से छुट्टी होने के बाद स्कूल बस से वापस जा रही थी कि निपनिया ढाले के पास सामने से आ रही पिकअप ने छात्रा को धक्का मार दिया। जिसका उपचार के दौरान सिकन्दरपुर सी एच सी पर मौत हो गई।छूटी के बाद स्कूल कैसे खुला बडी बात है स्कूल खोलने से हुई स्कूली छात्र की मौत की खबर को संज्ञान में लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर ने सम्बन्धित स्कूल पर कारवाई करने की बात कही।
इस संम्वन्ध में पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी मनियर धर्मेंद्र कुमार ने कहा छात्रा की मौत की जानकारी हुई है। आदेश के बाद भी स्कूल कैसे खुला जाँच कर सम्बन्धित स्कूल पर कारवाई की जायेगी।