Breaking News

लखनऊ :नदवा के छात्रों ने क‍िया पथराव-आपत्‍तीजनक पोस्‍टर और फोटो बरामद, इंटीग्रल कॉलेज में भी हंगामा

नदवा के छात्रों ने क‍िया पथराव-आपत्‍तीजनक पोस्‍टर और फोटो बरामद, इंटीग्रल कॉलेज में भी हंगामा

 लखनऊ 16 दिसम्बर 2019 ।।

दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज का मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। रविवार देर रात शुरू हुुुुआ हंगामा सोमवार को भी जारी रहा। नदवा कॉलेज के छात्रों ने परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। रव‍िवार रात करीब पांच सौ छात्रों के समूह ने गोमती बंधे पर जाम लगा दिया। हंगामे में स्थानीय लोग भी शामिल हो गए। काफी देर तक चले हंगामे की जानकारी पुलिस को नहीं थी। सुुुुबह नदवा कॉलेेेज मेें हंगामे के बाद इंटीग्रल कॉलेज में भी छात्रों ने हंगामा क‍िया। नदवा काॅॅॅॅॅलेज के गेट के पास आपत्‍तीजनक पोस्‍टर और फोटो बरामद हुए हैं। नदवा प्रशासन की तरफ से डीएम और एसएसपी से वार्ता जारी है। 

देर रात जब नदवा में हंगामे की सूचना पर एएसपी ट्रांसगोमती राजेश कुमार श्रीवास्तव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हंगामे या सड़क जाम की कोई घटना नहीं हुई है। पुलिस रूटीन गश्त पर निकली है। वहीं सोमवार सुबह छात्र फ‍िर से सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन करनेे लगे। तनाव पूर्ण स्‍थ‍ित‍ि को देखते हुए मौके पर मौके पर डीएम और एसपी डटे हुए हैं। लखनऊ ज‍िला प्रशासन ने तनाव को देखते हुए शहर धारा 144 लागू कर दी है। आइजी एसके भगत भी मौके पर पहुंचे। 


Lucknow: Protests in Nadwa college against . Police has closed the gate of the college from outside. Slogans in support of Jamia students raised by protesters. https://twitter.com/ANINewsUP/status/1206452798042210305 

View image on TwitterView image on Twitter
Superintendent of Police Lucknow, Kalanidhi Naithani: There was stone pelting for about 30 seconds when around 150 people had come out to protest and raise slogans. Situation is normal now. Students are going back to their classrooms.

View image on Twitter

नदवा कॉलेज के सैंकड़ों छात्र सोमवार सुबह कॉलेज के बाहर न‍िकल आए और प्रदर्शन करने लगे। ज‍िन्‍हें पुल‍िस वालों ने बलपूर्वक अंदर खदेड़ा। इससे गुस्‍साए छात्रों ने कॉलेज के अंदर से ईट और पत्‍थर फेंके। हालत ब‍िगड़ते देख पुल‍िस ने आंसू गैस छोड़कर छात्रों को त‍ितर-ब‍ितर क‍िया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया क‍ि छात्रों ने पथराव क‍िया था, लेक‍िन हमने कुछ ही देर में स्‍थ‍ित‍ि को न‍ियंत्रण में कर ल‍िया। अब  हालात सामान्य है। छात्र अपनी कक्षाओं में वापस जा रहे हैं। 

दरअसल जामिया में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस के लाठीचार्ज से नाराज नदवा कॉलेज के छात्रों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों ने गोमती बंधे के आसपास जाम लगा दिया। देर रात अचानक से शुरू हुई नारेबाजी और सड़क जाम की खबर पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद लाठी भांजकर प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा। छात्र भागकर कॉलेज के भीतर चले गए।

नदवा और आसपास के इलाकों में फिलहाल फोर्स बढ़ा दी गई है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी को पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की तैयारी में है।
एक अफवाह से हुआ माहौल खराब  
सोशल मीडिया पर जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में हुए बवाल में पुलिस की गोली से हुई मौत की अफवाह वायरल होने पर यह हंगामा हुआ। इसी के बाद नदवा के सैकड़ों छात्र बाहर निकल आए और हंगामा कर जाम लगा दिया।यह भी पढ़ें

सोती रही पुलिस, होता रहा हंगामा
नदवा कॉलेज के सैकड़ों छात्र सड़क पर हंगामा करते रहे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और सड़क जाम कर दिया। राहगीरों से अभद्रता तक की, लेकिन पुलिस वहां नजर नहीं आई। काफी देर बाद जब पुलिस को पता चला तो कई थानों की फोर्स बुला ली गई। पीएसी के पहुंचने के बाद पुलिसकर्मी हरकत में आए।
लो भैया नदवा के छात्र सड़क पर उतर कर हंगामा करते रहे और @lkopolice की ट्रांस गोमती पुलिस को भनक तक नहीं लगी। राहगीरों से अभद्रता किया गया। सड़क जाम हुआ। नारेबाजी हुई, लेकिन टीजी के साहब लोगों को कुछ पता ही नहीं था। @sengarlive @CMOfficeUP @myogiadityanath @Uppolice

छात्रों पर नियंत्रण करने के लिए सुरक्षा बल को लाठी फटकारनी पड़ी। इस दौरान आट्र्स कॉलेज की ओर जा रहे छात्रों में भगदड़ मच गई। छात्र भागकर वापस नदवा कॉलेज में प्रवेश कर गए। कॉलेज के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील हो गया। खास बात यह रही कि एलआइयू को भी पूरे मामले की भनक नहीं लगी।  
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई 

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई। वाट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर जामिया में हुए बवाल को लेकर तरह तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं। लखनऊ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नदवा से संबंधित अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। गौरतलब है कि जामिया में बवाल को लेकर रविवार रात अफवाह फैल गई थी कि पुलिस की कार्रवाई में एक युवक की मौत हो गई है। इसके बाद नदवा के छात्र रात में सड़क पर उतर आए थे।
(साभार)