Breaking News

वाराणसी : नम आखों से विदेशियों ने भी किया दीपदान ,आज की गंगा आरती बिटियाँ के नाम , शांति पाठ और मौन रहकर किया गया याद

 नम आखों से विदेशियों ने भी किया दीपदान ,आज की गंगा आरती बिटियाँ के नाम , शांति पाठ और मौन रहकर किया गया याद 
कुलदीपक पाठक



वाराणसी 3 दिसंबर 2019 ।। गंगोत्री सेवा समिति संग आगमन संस्था के सदस्यों ने दुराचार की शिकार बेटियों के स्वास्थ्य लाभ और मृतक आत्मा के शांति  के लिए गंगा पूजन के उपरांत दीपदान ,शांति पाठ कर आरती किया । नित्य गंगा आरती के क्रम में आज की गंगा आरती उन बेटियों को समर्पित रहा जिनके साथ अनाचार हुआ। गंगोत्री सेवा समिति और आगमन सामाजिक संस्था की ओर से किशोरी रमन दुबे बाबू महाराज और डॉ संतोष ओझा ने मृतक बेटी के चित्र के आगे दीप जलाकर किया । पं सीताराम शास्त्री एवं पांच ब्राम्हणों संग गंगा पूजन कराने के बाद शांति पाठ किया और अंत में गंगा आरती की शुरुआत की गई । आरती के पूर्व देश के अलग अलग हिस्से से आये श्रद्धालुओं ने दो मिनट का मौन भी रखा। दीपदान में संस्था के सदस्यों के अलावा विदेशी महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभायी। संस्था का मानना है कि। दीपदान श्रध्दांजलि में रजनीश सेठ, महिला बिंग अध्यक्ष रचना श्रीवास्तव , किरण , जितेंद्र , अभिषेक जायसवाल, रोहित पांडेय रहे ।