Breaking News

दुबेछपरा बलिया : सांसद और विधायक की उदासीन रवैया से कटान पीड़ित दुःखी : एसडीएम को पत्रक देकर चेताया 20 तक मांगे पूरी नही हुई तो 21 दिसम्बर को होगा चक्का जाम


सांसद और विधायक की उदासीन रवैया से कटान पीड़ित दुःखी : एसडीएम को पत्रक देकर चेताया 20 तक मांगे पूरी नही हुई तो 21 दिसम्बर को होगा चक्का जाम
डॉ सुनील ओझा


दुबेछपरा बलिया 16 दिसम्बर 2019 ।। कटान पीड़ितों द्वारा पांच सूत्री मांग को लेकर एक सप्ताह से चलाये रहे क्रमिक अनशन में अभी तक ना को जनप्रतिनिधि पहुचे ना ही प्रशासनिक अधिकारी । जबकि इसी रास्ते बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का काफिला आज शाम 3 बजे के आसपास बैरिया से बलिया के तरफ गुजरा परन्तु रुकना तो दूर रफ्तार भी कम नही हुआ। अनशनकारियो का कहना है कि इसी रास्ते बैरिया विधायक भी कई बार गुजरे परन्तु यहां रुके नही। जनप्रतिनिधियों का इस उदासीन रवैया से कटान पीड़ितों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बाढ़ व कटान पीड़ितों ने आज उप जिलाधिकारी बैरिया को एक पत्रक दिया है जिसमें लिखा है कि 20 तारीख तक हमलोगों के मांगो के सम्बंध में यदि कोई ठोस पहल नही किया गया तो 21 दिसम्बर को दुबेछपरा के सामने चक्का जाम किया जाएगा।
   बतादें की दर्जनो गांवों के सैकड़ो ग्रमीणों द्वारा बाढ़ व कटान के सम्बंध में पांच सूत्री मांग को लेकर आज सोमवार को भी दुबेछपरा ढ़ाला स्थित हनुमान मंदिर पर  क्रमिक अनशन जारी रहा। यह क्रमिक अनशन सोमवार 9 दिसम्बर से चल रहा है। परन्तु अभी तक कोई सार्थक पहल नही होने से कटान पीड़ितों में  आक्रोष बढ़ता जा रहा है। धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि हम लोगो के धैर्य का परीक्षा ना लिया जाय। अनसन कारियो का कहना है कि यह आंदोलन उग्र रूप धारण कर सकता है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की होगी। धरना के सनर्थन में पहुचे इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा रखी गई सभी मांग जायज है उन्हों कहा कि बलिया के जनप्रतिनिधि इतने सम्बेदन हीन कैसे हो सकते हैं। कि यही रह कर ग्रामीण जनता के बीच आने से परहेज कर रहे हैं।
  इस दौरान रिंकू तिवारी, पंकज तिवारी, पवन चौबे युवा नेता, हरेराम चौधरी, मूना पांडेय, नंदकिशोर चौबे, राम सहूँन तिवारी, महेश तिवारी, अखिलेश दुबे, अमित दुबे, मैनेजर सिंह छात्र नेता, चिंटू तिवारी, मनु मिश्र, नागेंद्र तिवारी, नमू प्रसाद, राजकिशोर, अमर रजक पूर्व प्रधान, राजनाथ यादव पूर्व प्रधान, काशीनाथ तिवारी, अमित तिवारी युवा नेता, मुन्ना पांडेय, ओमकार तिवारी, सहित दर्जनों गाँव के कई लोग मौजूद रहे।