Breaking News

बलिया : बढ़ रही है बच्चियों में आत्मसुरक्षा के लिये कराटे सीखने की ललक, 170 बालक बालिकाओ ने दिया कलर बेल्ट टेस्ट

 बलिया : बढ़ रही है बच्चियों में आत्मसुरक्षा के लिये कराटे सीखने की ललक, 170 बालक बालिकाओ ने दिया कलर बेल्ट टेस्ट




बलिया 6 दिसंबर 2019 ।। बलिया जनपद में बालिकाएं अपने आत्मसुरक्षा को लेकर जागरूक होती जा रही है । इस का प्रमाण गुरुवार को रेलवे स्कूल में आयोजित कराटेकलर बेल्ट प्रतियोगिता में शामिल 170 बालक बालिकाओ में अधिकतर बालिकाएं ही थी । बालिकाओ और उनके अभिभावकों को अब लगने लगा है कि स्कूल आते जाते या बाजार आदि जाने आने में दिन प्रतिदिन बढ़ने वाली छेड़खानी और यौनाचार की घटनाओं को रोकने के लिये कराटे की ट्रेनिंग काफी मददगार साबित हो सकती है ।








  गुरुवार को कराटे एसोसिएशन बलिया के द्वारा कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन जनपद के पूर्वोत्तर रेलवे स्कूल के प्रांगण में किया गया ।  उसमे जनपद के अलग अलग विद्यालयों से 170 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया ।जिसमे सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा,राधा कृष्णा अकेडमी जापलिनगंज बलिया,सनबीम स्कूल अगरसण्डा बलिया,राजश्री पब्लिक स्कूल नगवां,मदर डिवाइन पब्लिक स्कूल चंद्रशेखर नगर,गाँधी शिक्षण संस्थान सुखपुरा बलिया,रेल्वें स्कूल,कराटे ट्रेनिंग सेंटर डी पी ज्वेल्लेर्स बेसमेंट बलिया के 170 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इनमें से जिन छात्र छात्राओं ने टेस्ट पास किया उनको उनके टेस्ट के अनुसार येल्लो बेल्ट,ओरेंज बेल्ट,ग्रीन बेल्ट, ब्लू बेल्ट प्रदान किया गया । टेस्ट में उत्तीर्ण खिलाड़ियों को सन्बीम स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह, विशिष्ट अतिथि  नीलेश माहेश्वरी, रेलवे स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू तिवारी ने बेल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । श्रीमती सीमा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आजकल का जो माहौल है उसमें लड़कियो को कराटे की ट्रेनिंग लेनी जरूरी है । इससे लड़कियां अपने आप को सुरक्षित रख सकेंगी । इसके मुख्य निर्णायको में सिहान आशिष भरद्वाज,सहायक निर्णायक संजय पासवान,वारिस अली,कमल यादव,छत्रसाल,अर्जुन पांडेय रहे । एसोसिएशन के सचिव एलबी रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा टेस्ट उत्तीर्ण कर कलर बेल्ट प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और जिन लोगो को आज सफलता नही मिली उनको और जोरशोर से तैयारी करने की सलाह दी ।