Breaking News

देवरिया में मुल्क की एकता और सलामती की दुआ के साथ मना ईद मिलादुन्नबी, निकाला जुलूस

देवरिया में मुल्क की एकता और सलामती की दुआ के साथ मना ईद मिलादुन्नबी, निकाला जुलूस
कुलदीपक पाठक



देवरिया 10 नवम्बर 2019 ।। जनपद के बरहज कस्बे  में ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । 570 ईसवी में पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्म इसी दिन हुआ था। पैगंबर मुहम्मद के जन्म की याद में ही ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है । यह दिन पैगंबर मुहम्मद और उनके उपेदेशों को पूरी तरह समर्पित होता है।इस अवसर पर लोग अपने घरों से निकलकर खुशी का इजहार करते हुए बड़ी तादाद में इकट्ठा होकर मदरसा अरबिया जियाउल इस्लाम पटेल नगर से निकलने वाली जुलूस में सम्मिलित हुए । जुलूस पटेल नगर, आजाद नगर, पुराना बरहज ,नंदना वार्ड सहित मुख्य मार्गों पर निकला l जुलूस में बच्चे, बड़े और बुजुर्ग नात शरीफ पढ़ते रहें । साथ ही जुलूस में पैगंबर की शिक्षाओं के बारे में बयान किया और मुल्क की सलामती व एकता की दुआएं मांगी । इस दिन मदरसे व मस्जिद के इर्द-गिर्द सजावट रही वहीं जरूरतमंद लोगों की मदद की गयी । मदरसा के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये । उत्कृष्ट प्रस्तुति पेश करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान मौलाना नूरुल इस्लाम, अंजुमन सदर गफ्फार खान, जहरुल हक, आस मोहम्मद, जब्बार खान, वारिस अली , मौलाना हामिद ,नात खान, रसूल मोहम्मद, शोएब रजा , फैज रजा, आफताब आलम, मुस्तफा, जमशेद खान, हारून रसीद, शाकिर, मजहरूल हक, अनवर अंसारू आदि नगर के लोग जुलूस में शामिल हुए  ।