Breaking News

सुल्तानपुर : आखिर मीडिया के सवालों से क्यो बचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ?

 आखिर मीडिया के सवालों से क्यो बचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ?
भूपेंद्र सिंह

सुलतानपुर 20 नबम्बर 2019 ।। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनपद  आए । कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभागार में उन्होंने कई योजनाओं का शुभारंभ किया । जिसके बाद जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । अपने संबोधन में उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिन गिन कर बताया और कहाँ की स्कूल में जो बच्चे टॉप करेंगे उनके घर  और  स्कूल  तक सड़कें पक्की बनवाई जाएगी । अगर  किसी स्कूल का  बच्चा टॉप करता है तो उस स्कूल का प्रबंधक  और  प्रिंसपल स्कूल के लेटर पैड पर  सड़क की मांग कर सकते हैं । अंत में उन्होंने अयोध्या फैसले में सबका स्वागत और अभिनंदन किया ।
 पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया
पत्रकार वार्ता में पूछे गए सवाल 
पहला सवाल 3 साल पूर्व कादीपुर treasury office से गायब रुपए के बारे में पूछने पर कोई उत्तर नहीं दिया ।
दूसरा सवाल  पुलिस अधीक्षक द्वारा एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार के ऊपर 11 महीने बाद मुकदमा लिखे जाने का भी सवाल उठा उस पर भी उन्होंने कोई जवाब नही दिया।
 तीसरा सवाल उपजा के जिला अध्यक्ष अनिल द्विवेदी किया की जब आप पहली बार सुल्तानपुर जनपद में आए थे तो पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की बात की गई थी उस पर क्या कार्रवाई हुई जिसका भी जवाब उप मुख्यमंत्री द्वारा नहीं दिया गया ।