Breaking News

अयोध्या में बनेगा विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन, भगवान राम के दर्शन को पहुंचेगे विदेशी यात्री- रेल मंत्री

अयोध्या में बनेगा विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन, भगवान राम के दर्शन को पहुंचेगे विदेशी यात्री- रेल मंत्री
ए कुमार

इटावा 15 नवम्बर 2019 ।। यूपी के इटावा में भारत सरकार के रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने आज भतौरा के समीप बन रहे अधोगामी रेलवे पुल का निरीक्षण किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भारत में बुलेट ट्रेने 2023 तक रेलवे ट्रेक पर दौडने लगेगी। इसका काम जोरो पर चल रहा है। यही हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है।
 
उन्होने कहा कि जो यह फ्रेटकोरिडोर बन रहा है इसके बनने से रेलवे की गति को काफी इजाफा होगा। मालगाड़ियों के आवागमन में बढोत्तरी होगी। मालगाड़ियों को अपने गन्तब्य स्थान पर पहुंचने में ज्यादा समय लगता था। इस कोरीडोर के निर्माण के बाद समय की बचत होगी।
 
राम मंदिर बनने के सवाल पर उन्होंने कहा अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है इस फैसले की देश-विदेश मे काफी सराहना की जा रही है। बोले अयोध्या में विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जायेगा। जिससे की देश विदेश के लेाग यहां पर भगवान राम के दर्शन करने पहुंचेगे।