Breaking News

गड़वार बलिया : शिक्षक वह लौ है जो सदैव जलती रहती है- सहायक मण्डलीय शिक्षा निदेशक(बेसिक)

शिक्षक वह लौ है जो सदैव जलती रहती है- सहायक मण्डलीय शिक्षा निदेशक(बेसिक)





गड़वार बलिया 15 नवम्बर 2019 ।। जूनियर हाईस्कूल निहालपुर शिक्षा क्षेत्र गड़वार पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ,जिमसें सेवानिवृत्त  शिक्षक अब्दुल उस्मान गनी, पारस राम और सत्यनारायन यादव को सम्मानित किया गया साथ जनपद के उत्कृष्ट शिक्षक उमेश कुमार सिंह ,अनिल कुमार वर्मा,भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित बृजमोहन अनारी जी को भी सम्मानित किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि सहायक मंडलीय शिक्षा निदेशक(बेसिक) आज़मगढ़ मण्डल आज़मगढ़ डॉ राजेश कुमार आर्य ,विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनिल कुमार पटेल जी थे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होता है केवल बंधन से मुक्त होता है । शिक्षक जहाँ खड़ा हो जाता वही पाठशाला हो जाती है, विद्यालय तो केवल एक स्थायीत्व प्रदान करने के लिए  एक नियत स्थान है ।
सभा को सम्बोधित करने वालो में सर्व श्री राजनारायण यादव,अनिल पांडेय अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ गड़वार ,ग्राम प्रधान लालसाहब यादव ,जनार्दन राम जी थे
समारोह में योगेंद्र सिंह यादव धर्मात्मा यादव, ममता यादव ,चंदन कुमार अंजनी कुमार मुकुल अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल संघ ,जिला संयुक्त मंत्री सुनील यादव ,ज्ञानेंद्र यादव  अरविंद यादव ,रवि यादव संतोष श्रीवास्तव ,टुनटुन प्रसाद( मंत्री) विनोद वर्मा ,विनोद यादव राजेश मिश्रा ,अजय पांडेय ,गंगासागर यादव, शिवलोचन राम,इस्लाम ,महेंद्र गौतम ,शैलेंद्र यादव, संजय यादव ब्यासमुनि यादव, रुस्तम अली ,समस्त abrc गण ,समस्त nprc ,के साथ सभी शिक्षक उपस्थित रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर पांडेय संचालन प्रदीप कुमार यादव ने किया । सभा के अंत मे सभी आगंतुकों का आभार जनार्दन राम ने किया ।