Breaking News

राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा ?

राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर के बीच हुई  द्विपक्षीय बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा ?

थाईलैंड 17 नवम्बर 2019: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ‘एडीएमएम प्लस' की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को बैंकाक पहुंचे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने आज बैंकॉक में द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में आसियान देशों और आठ अन्य देशों के रक्षा मंत्री इकट्ठा हुए और सुरक्षा सहयोग को आगे ले जाने के तौर तरीकों पर चर्चा की।
गौरतलब है कि राजनाथ सिंह शनिवार को बैंकॉक में आसियान के रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम प्लस) और रक्षा और सुरक्षा 2019 प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में भाग लेने पहुंचे। सिंह आज बैंकॉक, थाईलैंड में आसियान के रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम प्लस) में भाग लेने वाले हैं। वह अन्य देशों रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। सिंह बैंकाक में रक्षा और सुरक्षा प्रदर्शनी में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन करेंगे। वह व्यापार सैमीनार को संबोधित करेंगे और उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। एडीएमएम प्लस बैठक के एजेंडे में, सिंह म्यांमार के रक्षा मंत्री के साथ आसियान के लिए सैन्य चिकित्सा पर हैंडबुक भी जारी करेंगे।यात्रा के दौरान थाईलैंड के प्रधान मंत्री प्रयाग चान-ओ-चा से एक शिष्टाचार मुलाकात भी होगी। 10 आसियान देशों के अलावा, जापान, अमेरिका और चीन जैसे आठ देश इस बैठक में अधिक व्यावहारिक रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भाग ले रहे हैं।