बलिया में ऐसा क्या हुआ कि कटहर नाला बना छावनी ?
बलिया में ऐसा क्या हुआ कि कटहर नाला बना छावनी ?
बलिया 7 नवम्बर 2019 ।। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के कटहर नाले के पास जुआ खेल रहे रहे थे । इसी बीच सूचना मिलने के बाद वहां पुलिस पहुंच गयी और युवकों को पुलिस ने लाठी लेकर दौड़ा लिया । पुलिस से बचने के लिये ये जुआड़ी इधर-उधर भागने लगे । इन्ही में से एक पकड़ाने के डर से कटहर नाले में कूद गया । वही यह युवक कूदने के बाद डूब गया ।नाले में युवक के डूबने की सूचना पर कटहर नाला पुलिस छावनी मे तब्दील हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।
यह पूरा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहल नाला का हैं। लोगो की माने तो बहुत दिनों से यहां जुआ का खेल चल रहा था ।
बलिया 7 नवम्बर 2019 ।। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के कटहर नाले के पास जुआ खेल रहे रहे थे । इसी बीच सूचना मिलने के बाद वहां पुलिस पहुंच गयी और युवकों को पुलिस ने लाठी लेकर दौड़ा लिया । पुलिस से बचने के लिये ये जुआड़ी इधर-उधर भागने लगे । इन्ही में से एक पकड़ाने के डर से कटहर नाले में कूद गया । वही यह युवक कूदने के बाद डूब गया ।नाले में युवक के डूबने की सूचना पर कटहर नाला पुलिस छावनी मे तब्दील हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।
यह पूरा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहल नाला का हैं। लोगो की माने तो बहुत दिनों से यहां जुआ का खेल चल रहा था ।

