Breaking News

लापरवाही की हद :बलिया के आनंदनगर मुहल्ले में बड़ी दुर्घटना के इंतजार में बिजली विभाग : एक सप्ताह से लटक गये पोल को ठीक करने का नही हुआ कोई प्रयास

बलिया के आनंदनगर मुहल्ले में बड़ी दुर्घटना के 
इंतजार में बिजली विभाग : एक सप्ताह से लटक गये पोल को ठीक करने का नही हुआ कोई प्रयास


बलिया 21 नवम्बर 2019 ।। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा लाख कहे कि 24 घण्टे में खराब ट्रांसफार्मर बदल जायेगा, कम्प्लेन दूर हो जाएगा , यह बातें भाषण देने और सुनने में अच्छी लगती है , हकीकत इसके ठीक उलट है । सिविल लाइन एरिया में पुलिस लाइन के पीछे एक आनन्द नगर नाम का मुहल्ला है । रामपुर हनुमान मंदिर से टैगोर नगर जाने वाली एक ही 12 फीट चौड़ी सड़क है । अगर इस सड़क पर एक फोर व्हीलर गाड़ी आ जाती है तो दूसरी को पहले ही रोकनी पड़ती है । ऐसी सड़क पर अगर बिजली का पोल लटका हो , एक दो दिन से नही बल्कि एक सप्ताह से और उसको सीधा न किया जा रहा हो तो क्या कहेंगे ? इसी पोल पर बिजली विभाग का कर्मचारी आकर टूटे हुए जंफर को जोड़ता है लेकिन उसको सीधा करने की जहमत नही उठाता है । इस समाचार में संलग्न वीडियो और फोटो ग्राफ देख कर खुद अनुमान लगाइये कि तीन तरफ विजली की आपूर्ति को संभालने वाला यह पोल किसी दिन गिर गया तो जान माल का नुकसान कर सकता है कि नही ? लगता है बलिया शहर के बिजली विभाग के अभियंता इस इंतजार में बैठे है कि कब यह पोल गिरकर कोई दुर्घटना करे , तब बदला जाय ।