Breaking News

नगरा बलिया को सांप्रदायिक आग में झुलसाने की असफल साजिश, स्थानीय पुलिस की सक्रियता से साजिश हुई फेल, 8 लोगो का 151 में हुआ चालान, लगभग 8 हुए है पथराव मारपीट में घायल

नगरा बलिया को सांप्रदायिक आग में झुलसाने की असफल साजिश, स्थानीय पुलिस की सक्रियता से साजिश हुई फेल, 8 लोगो का 151 में हुआ चालान, लगभग 8 हुए है पथराव मारपीट में घायल

नगरा बलिया 3 नवम्बर 2019 ।। स्थानीय थाना प्रभारी की सक्रियता से छठ पर्व की संध्या के समय पर छोटी सी घटना को साम्प्रदायिकता का रंग देकर नगरा कस्बे को झुलसाने की साजिश नाकाम हो गयी है । प्रभावित कस्बे में पुलिस फोर्स लगा दी गयी है और 8 लोगो को 151 में पाबन्द कर दिया गया है । वही लगभग 8 लोग इस घटना में घायल हुए है जिनमे तीन को गंभीर चोट आयी हुई है । सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया । घटना शनिवार की शाम 8 बजे के बाद की है ।
  घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को छठ व्रत की खुशी में कुछ लड़के पटाखा छोड़ रहे थे जिसमें से एक पटाखे की चिंगारी मोटरसाइकिल से जा रहे दूसरे सम्प्रदाय के युवक के ऊपर चली गयी । इसी को लेकर दोनों युवकों में मारपीट हो गयी । इस घटना की जानकारी होते ही दोनों संप्रदायों के सैकड़ों लोग एकत्रित होकर एक दूसरे के खिलाफ पत्थरबाजी करने लगे जिससे दोनों पक्षो के लगभग 8 लोग घायल हो गये । इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नगरा मय फोर्स पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किये और बलवा पर उतारू लोगो को बलपूर्वक घरों के अंदर करने में कामयाब रहे । घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा करके नगरा कस्बे के पूर्वी क्षेत्र के प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में फोर्स को तैनात कर दिया है । खबर लिखे जाने तक स्थिति शांतिपूर्ण बतायी जा रही है ।