Breaking News

वैशाली (बिहार) का मुथूट फाइनेंस ऑफिस से 22 करोड़ की लूट का मामला : बिहार पुलिस ने बनायी सबसे बड़ी एसआईटी,एसआईटी में 5 आईपीएस और 4 डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल


वैशाली (बिहार) का मुथूट फाइनेंस ऑफिस से 22 करोड़ की लूट का मामला : बिहार पुलिस ने बनायी सबसे बड़ी एसआईटी,एसआईटी में 5 आईपीएस और 4 डीएसपी रैंक के अधिकारी शामिल
ए कुमार

वैशाली 26 नवम्बर 2019 ।। बिहार में मुथूट फाइनेंस के ऑफिस से हुई 55 किलो सोने की लूट से सकते में आई बिहार पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा करने और आरोपियों तक पहुंचने के लिए एसआईटी गठित कर दी है । बिहार पुलिस ने सबसे बड़ी लूट के खुलासे के लिए सबसे बड़ी एसआईटी बनाई है।

एसआईटी में पांच आईपीएस और चार डीएसपी रैंक के अधिकारियों को किया गया है शामिल

बिहार पुलिस के मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी में एसटीएफ के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों, मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयकांत, वैशाली के प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी, शिवहर के एसपी संतोष कुमार और सीआईडी के एसपी शैलेश कुमार शामिल हैं. इनके अलावा डीएसपी रैंक के चार अधिकारियों को भी एसआईटी में रखा गया हैं।

पुलिस ने कर ली तीन अपराधियों की पहचान

वैशाली के मुथुट फाईनेंश कम्पनी के कर्मचारियों को भयभीत कर अपराधियों ने 55 किलो सोना लूट लिया था. लूटे गए सोने की अनुमानित कीमत 22 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह बिहार में सोने की अब तक की सबसे बड़ी लूट है. अपराधियों ने हाजीपुर में लूट की इस वारदात को 23 नवंबर को दिन दहाड़े अंजाम दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें सात हथियारबंद अपराधी नजर आए. सीसीटीवी फुटेज में कुछ का चेहरा भी नजर आया, जिसके आधार पर तीन अपराधियों की पहचान हो गई है. पुलिस ने अपराधियों का स्केच भी जारी किया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई हैं।