Breaking News

लखनऊ : मायावती का केन्द्र पर हमला, विपक्षी पार्टियों को कश्मीर का दौरा कराएं सरकार

लखनऊ : मायावती का केन्द्र पर हमला, विपक्षी पार्टियों को कश्मीर का दौरा कराएं सरकार
ए कुमार

लखनऊ 30 अक्टूबर 2019 ।। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर का हाल देखने के लिए विपक्षी पार्टियों के सांसदों को अनुमति देनी चाहिए। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के उपरान्त वहां की वर्तमान स्थिति के आकलन के लिए यूरोपीय संघ के सांसदों को जम्मू कश्मीर भेजने से पहले भारत सरकार अगर अपने देश के सांसदों विशेषकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों को वहां जाने की अनुमति दे देती तो यह ज़्यादा बेहतर होता।
इससे पहले मायावती ने जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर केंद्र सरकार का समर्थन किया था। मायावती ने कहा था कि केंद्र इस फैसले से वहां के लोगों को लाभ मिलेगा।
मायावती ने अपने ट्वीट किया था कि संविधान की सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय के इरादे को देश भर में लागू करने हेतु जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी धारा 370 व 35 ए को हटाने की मांग काफी लम्बे समय से थी। अब बसपा उम्मीद करती है कि इस संबंध में केंद्र सरकार के फ़ैसले का सही लाभ वहां के लोगों को आगे मिलेगा।