Breaking News

बलिया के चितबड़ागांव के माधव धाम में आज जुटेगी लाखो माधव बाबा के भक्तों की भीड़ : माधव ब्रह्म बाबा के प्राकट्य दिवस(जन्मदिन) पर हवन के साथ पूर्व होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम ,बृहद भंडारे और भजन संध्या का भव्य आयोजन

बलिया के चितबड़ागांव के माधव धाम में आज जुटेगी लाखो  माधव बाबा के भक्तों की भीड़ : माधव ब्रह्म बाबा के प्राकट्य दिवस(जन्मदिन) पर हवन के साथ पूर्व होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम ,बृहद भंडारे और भजन संध्या का भव्य आयोजन
मधुसूदन सिंह





चितबड़ागांव बलिया 21 अक्टूबर 2019 ।। आगामी तीन दशकों से तीर्थ की तरह ख्यातिलब्ध चितबड़ागांव का माधव ब्रह्म बाबा धाम इस वर्ष भी पिछले 19 अक्टूबर 2019 से ही खचाखच भरा हुआ है । 19 अक्टूबर से श्रीराम नाम हरिकीर्तन की शुरुआत हो चुकी है जो 21 अक्टूबर 2019 की सुबह तक चलेगी । वही 20 अक्टूबर दिन रविवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा के भक्तों ने अपने आराध्य माधव ब्रह्म बाबा के प्राकट्य दिवस की पूर्व संध्या पर पूरे मंदिर परिसर को लाखों दीपको के दीपोत्सव के द्वारा अपनी अपनी आस्था को व्यक्त किया । रविवार की शाम से देर रात तक दीपक जलाने का सिलसिला चलता रहा, दीपक जलाने के लिये हजारो स्त्री पुरुष बालक बालिकाओ में होड़ लगी रही । रविवार को भी एक बृहद भंडारे का आयोजन किया गया । वही बाबा के हजारों भक्त स्त्री पुरुष बच्चे रात में भी मंदिर परिसर में ही कल्पवास करते हुए बाबा के जन्मदिन की पहली छटा देखने के लिये लालायित दिखे ।

   बाबा के प्राकट्य दिवस 21 अक्टूबर सोमवार को सुबह 8 बजे से हजारों भक्तो द्वारा एक साथ हवन किया जाएगा जो लगभग 4 घण्टे तक चलेगा । हवन के बाद बाबा के भक्त /पुजारी भरत उपाध्याय गुरुदेव द्वारा सभी भक्तों को आशीष वचन से कृतज्ञ करेंगे । इसके बाद एक बृहद भंडारे का आयोजन किया गया है । साथ ही शाम को सुप्रसिद्ध दर्जन भर लोकगीत गायकों द्वारा भजन संध्या में अपने सुरों से भक्तिगीत की सरिता बहायी जाएगी । गुरुदेव भरत उपाध्याय जी महाराज ने बाबा के भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा के दर्शन लाभ के साथ प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है ।
  बता दे कि बाबा के जन्मदिन के अवसर पर बाबा के मंदिर को दुल्हन की तरह भक्तो ने सजाया है ।