Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : कमलेश के परिजनों ने सीएम से की भेंट, 11 मांगो के साथ सौपा पत्र,9 मांगे पूरी तीन पर हो रहा है विचार, मूर्ति लगाने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और खुर्शीद बाग का नाम कमलेश तिवारी बाग रखने वाली मांग पर हो रहा है विचार

कमलेश के परिजनों ने सीएम से की भेंट, 11 मांगो के साथ सौपा पत्र,9 मांगे पूरी तीन पर हो रहा है विचार, मूर्ति लगाने व फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और खुर्शीद बाग का नाम कमलेश तिवारी बाग रखने वाली मांग पर हो रहा है विचार
ए कुमार


लखनऊ 20 अक्टूबर 2019: हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद किसी तरह परिजनों को मनाने के बाद शनिवार को अंतिम संस्कार कराया गया। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कमलेश तिवारी के परिवार के लोगों से मुलाकात करने के लिए सीएम आवास पहुंच चुके हैं जहां उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई । जानकारी के अनुसार सीएम योगी से मुलाक़ात करने कमलेश तिवारी की मां, उनकी पत्नी और उनका बेटा सीएम से मिलने लखनऊ पहुंचे हैं। बता दें कि इससे पहले शनिवार को सीएम योगी ने कमलेश तिवारी हत्याकांड पर कहा था कि, “भय और दहशत पैदा करने वाले जो भी तत्व होंगे, सख्ती के साथ उनके मंसूबों को कुचलकर रख देंगे। किसी भी प्रकार की वारदात स्वीकार नहीं की जाएगी। जो भी इस घटना में सम्मिलित होगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”
   बता दे कि  आज कमलेश तिवारी के परिवार के लोगों ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। परिजनों ने 11 मांगो के साथ एक पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। इस बीच मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को भी तलब किया।
हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद रविवार को पीडि़त परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। कमलेश तिवारी के परिवारीजन ने 11 मांग का एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा है। मृतक कमलेश का परिवार लखनऊ में कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगाने की मांग कर रहा है। खुर्शीद बाग का नाम बदलकर कमलेश बाग रखने के साथ ही अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है। कुल 11 प्रमुख मांग को सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रखा गया है।
वही मुलाकात के समय एसआइटी प्रभारी आइजी एसके भगत भी पहुँचे। मुख्यमंत्री ने कमलेश तिवारी के परिवार के सामने ही डीजीपी ओपी सिंह से कमलेश तिवारी की हत्या की जांच की प्रगति का ब्यौरा भी लिया है। इसके साथ ही उनको हत्यारों को जल्दी ही पकडऩे का निर्देश दिया।
 बता दे कि आज सीएम से मुलाकात कराने के लिये सीतापुर से कमलेश तिवारी के परिवारजन को लेकर अधिकारी रविवार को कड़ी सुरक्षा में महमूदाबाद से लखनऊ रवाना हुए। लखनऊ में कमलेश तिवारी की मां कुसुमा देवी, पत्नी किरण देवी और पुत्र सत्यम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।