Breaking News

गोरखपुर : ओवर साइज (अवैध रूप से टैम्पो में जम्फर) लगाये ऑटो चालकों का हुआ चालान

 गोरखपुर : ओवर साइज (अवैध रूप से टैम्पो में जम्फर) लगाये ऑटो चालकों का हुआ चालान
ए कुमार


गोरखपुर 25 जून 2019 ।।आज एसपी ट्रफिक ने अपनी टीम के साथ महानगर में टैम्पो चालको के खिलाफ अभियान चला कर टैंपो चालको का चालान काटा।
बताते चलें कि शहर में चल रहे अधिकांश ऑटो चालक अपने ऑटो में आगे की तरफ ओवर साइज (आगे की तरफ जम्फर) लगा कर चल रहे है।जिसकी लगातार शिकायत मिल रही थी।जिससे आम लोगो के जान माल की नुकसान होने की सम्भावना भी बनी रहती हैं।और यह टैंपो चालक किसी की भी घायल करके भाग जाते थे।जिन पर अभियान चला कर आज उनका चालान काटा गया।