बलिया पुलिस को मिली भारी सफलता : प्रभारी निरीक्षक बांसडीह द्वारा 01 ट्रक से 350 पेटीयों में 16,800 शीशी शराब व 200 पेटी किसान जैम, 04 ट्रैक्टर एव 01 मोटर साईकिल (कुल अनुमानित कीमत 58 लाख रूपये) की गयी बरामदगी
बलिया पुलिस को मिली भारी सफलता : प्रभारी निरीक्षक बांसडीह द्वारा 01 ट्रक से 350 पेटीयों में 16,800 शीशी शराब व 200 पेटी किसान जैम, 04 ट्रैक्टर एव 01 मोटर साईकिल (कुल अनुमानित कीमत 58 लाख रूपये) की गयी बरामदगी
बांसडीह बलिया 25 जून 2019 ।।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अबैध शराब माफियाओ व तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे आज दिनांक 25 जून 2019 को 04.00 बजे सुबह को प्रभारी निरीक्षक बांसडीह ने मुखबिर की सूचना पर भोजपुरवा दीयर घाघरा नदी के पास बिहार बार्डर पर एक ट्रक से अवैध शराब उतार कर नाव पर लादते के प्रयास में लगे शराब तस्करों पर छापेमारी की गयी । इस छापेमारी में पहुंची पुलिस की गाड़ियों की लाइट देखकर तस्कर भागने में सफल रहे लेकिन छापेमारी में भारी मात्रा में अपमिश्रित अंग्रेजी शराब बरामद हुई है । मौके से एक ट्रक में लदी 350 पेटी अवैध शराब (क्रेजी रोमियो पंजाब निर्मित) तथा 200 पेटी किसान ब्राण्ड का जैम ,04 ट्रैक्टर मय ट्राली तथा 01 मोटर साइकिल बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार शराब तस्करों की गिरफ्तारी का प्रयास की जा रही है।
फरार शराब तस्कर
1 – रामा उर्फ रामजी पुत्र प्रभु यादव निवासी सारंग थाना बांसडीह बलिया
2- केशव यादव पुत्र जद्दू यादव निवासी खरौनी थाना बांसडीह बलिया ।
3- जंगबहादुर पुत्र यमुना निवासी रघुवर नगर थाना बांसडीह बलिया
4- हरिमोहन पुत्र चन्द्रमा यादव निवास जिटौरा थाना बांसडीह बलिया ।
5- राजबली पुत्र अज्ञात निवासी सुरैया थाना सहतवार बलिया ।
बरामदगी
1. 01 अदद ट्रक ( कुल कीमत 13 लाख रूपये)
2- 200 पेटी किसान जैम (कीमत 5 लाख रुपये )
2. 350 पेटी में 16,800 शीशी शराब क्रेजी रोमियों (कीमत 25 लाख )
3- 04 अदद ट्रैक्टर मय ट्राली (कीमत करीब 15 लाख ) व मो0 साइकिल कीमत 30 हजार ।
(अनुमानित कुल कीमत 58 लाख रुपये)
बरामदगी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक बांसडीह मय हमराह ।