Breaking News

गोरखपुर--SSP सुनील गुप्ता के मातहतो की मेहनत लायी रंग , घण्टे भर में ढूंढ लाये अबोध बालक

गोरखपुर--SSP सुनील गुप्ता के मातहतो की मेहनत लायी रंग , घण्टे भर में ढूंढ लाये अबोध बालक
ए कुमार


गोरखपुर 5 मई 2019 ।।
जब से गोरखपुर एसएसपी का चार्ज डॉ सुनील गुप्ता ने लिया है तब से गोरखपुर पुलिस की मुस्तैदी और कार्यकुशलता दोनों में गजब का सकारात्मक परिवर्तन हुआ है । आज 4 साल का एक अबोध बालक अपने परिजनों से बिछड़ गया था । परिजनों ने इसकी सूचना एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता को दी । एसएसपी श्री गुप्त ने इसकी कमान एसपी सिटी को सौप कर बच्चे को तुरंत ढूंढने के आदेश दिया । एसपी सिटी , सीओ गोरखनाथ के निर्देशन में शाहपुर थाना पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए एक घण्टे के अंदर ही बच्चे को ढूंढ कर उसके परिजनों को सौप दिया । अपने बच्चे को पा कर आंसुओ से भरी आंखों के साथ बच्चे की मां ने एसएसपी , एसपी सिटी, सीओ गोरखपुर के साथ ही शाहपुर पुलिस को धन्यवाद दिया ।
मासूम और उसकी माँ के मिलने की ख़ुशी को देखकर कई स्थानीय लोग अपने आसुओ को रोक न सके और एक सुर में शाहपुर पुलिस को  धन्यवाद दिया।