सीएम योगी ने देवरिया में कांग्रेस को कहा वोट कटवा , तो गठबंधन को कहा- बेमानी और भ्रष्टाचार का गठबंधन , कांग्रेस की मुँहनोचवा से की तुलना
सीएम योगी ने देवरिया में कांग्रेस को कहा वोट कटवा , तो गठबंधन को कहा- बेमानी और भ्रष्टाचार का गठबंधन , कांग्रेस की मुँहनोचवा से की तुलना
कुलदीपक पाठक
भाटपाररानी देवरिया 11 मई 2019 ।। जनपद के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के भाटपार रानी कस्बे में स्थित बी.आर.डी. इण्टर कालेज के मैदान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी व सांसद रवींद्र कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा
कि कांग्रेस चुनाव जितने के लिए नहीं लड़ रही है ,यह वोट कटवा है । मै तीन साल पहले सुना करता था ,गांव गांव में चर्चा होती थी मुँहनोचवा की और उस समय जब किसी से दुश्मनी निकालनी होती थी तो लोग कहते थे की मुँहनोचवा आ गया है और लोग उसपर टूट पड़ते थे और उसकी बहुत धुनाई करते थे ।उसी तरह ये कांग्रेस भी वोट कटुआ हो गई है गई है ।वोट कटुआ की धुनाई आप लोग कमल चुनाव चिन्ह का जितना बटन दबाएंगे उतनी धुनाई कांग्रेस पार्टी की हो जाएगी । कमल पर अपना वोट दे कर कांग्रेस की धुनाई कर दीजिए ।
वही महागठबंधन पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि चुनाव आते आते ही नई नई रिश्तेदारी बन जा रही है । कहा कि इस नई रिश्तेदारी से सबसे ज्यादा परेशान शिवपाल यादव हो गये है ।वो कह रहे है अरे भाई जब हमारी कोई बहन नहीं है ये बुआ कहा से आ गई । मै आप सब लोगो से कहूंगा कि ये जो बुआ बबुआ का गठबंधन है ये गठबंधन बेमानी और भ्रष्टाचार का है ,प्रदेश में दंगा करने वाला गठबन्धन है । ये लोग प्रदेश के गन्ना किसानो और नवजवानो को बेरोजगार करने वाले है । इस दौरान सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, विजय कुमार दुबे ,जय नाथ कुशवाहा, गुड्डन, संजय यादव, नीरज शाही, संजय तिवारी आदि भारी संख्या में नेता ,कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
कुलदीपक पाठक
भाटपाररानी देवरिया 11 मई 2019 ।। जनपद के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के भाटपार रानी कस्बे में स्थित बी.आर.डी. इण्टर कालेज के मैदान में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी व सांसद रवींद्र कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा
कि कांग्रेस चुनाव जितने के लिए नहीं लड़ रही है ,यह वोट कटवा है । मै तीन साल पहले सुना करता था ,गांव गांव में चर्चा होती थी मुँहनोचवा की और उस समय जब किसी से दुश्मनी निकालनी होती थी तो लोग कहते थे की मुँहनोचवा आ गया है और लोग उसपर टूट पड़ते थे और उसकी बहुत धुनाई करते थे ।उसी तरह ये कांग्रेस भी वोट कटुआ हो गई है गई है ।वोट कटुआ की धुनाई आप लोग कमल चुनाव चिन्ह का जितना बटन दबाएंगे उतनी धुनाई कांग्रेस पार्टी की हो जाएगी । कमल पर अपना वोट दे कर कांग्रेस की धुनाई कर दीजिए ।
वही महागठबंधन पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि चुनाव आते आते ही नई नई रिश्तेदारी बन जा रही है । कहा कि इस नई रिश्तेदारी से सबसे ज्यादा परेशान शिवपाल यादव हो गये है ।वो कह रहे है अरे भाई जब हमारी कोई बहन नहीं है ये बुआ कहा से आ गई । मै आप सब लोगो से कहूंगा कि ये जो बुआ बबुआ का गठबंधन है ये गठबंधन बेमानी और भ्रष्टाचार का है ,प्रदेश में दंगा करने वाला गठबन्धन है । ये लोग प्रदेश के गन्ना किसानो और नवजवानो को बेरोजगार करने वाले है । इस दौरान सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, विजय कुमार दुबे ,जय नाथ कुशवाहा, गुड्डन, संजय यादव, नीरज शाही, संजय तिवारी आदि भारी संख्या में नेता ,कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।



