वाराणसी : ठंडे तेल की लत यानी कई बीमारियों की दावत , जल्द छोड़े लत : डॉ विजय नाथ मिश्र
वाराणसी : ठंडे तेल की लत यानी कई बीमारियों की दावत , जल्द छोड़े लत : डॉ विजय नाथ मिश्र
वाराणसी 29 मई 2019 ।।बीएचयू के डॉक्टर विजय नाथ मिश्रा ने ठंडे तेल से होने वाली विमारियों के बारे में बताया कि अगर जल्द से जल्द ठंडे तेल से छुटकारा नही लिया तो अनेक रोगों से ग्रसित हो जाएंगे ।वरना एक बार कपूर की लत लग गयी, तो छूटना मुश्किल हो जाएगा ।
यहाँ आजकल ठंडे तेल के नशे में पूर्वांचल के लाँखों महिलायें और पुरुष है । जो किसी न किसी रोग से ग्रसित है ।
डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि मैंने पहले भी मैंने, ठंडे तेल के प्रचार पर बैन लगाने का सुझाव दिया था।
इस ठंडे तेल से अकेले पूर्वांचल में अरबों रुपए का व्यवसाय है । जो अपने मुनाफे के लिए सब कुछ कर रहे है ।जिससे सबको नुक़सान हो रहा है।
बीएचयू के प्रोफेशर डॉक्टर विजय नाथ मिश्रा ने कहा कि मैं सरकार से अपील करता हु की इस काले कारोबार को जल्द से जल्द जाँच कर बंद कराये ।
वाराणसी 29 मई 2019 ।।बीएचयू के डॉक्टर विजय नाथ मिश्रा ने ठंडे तेल से होने वाली विमारियों के बारे में बताया कि अगर जल्द से जल्द ठंडे तेल से छुटकारा नही लिया तो अनेक रोगों से ग्रसित हो जाएंगे ।वरना एक बार कपूर की लत लग गयी, तो छूटना मुश्किल हो जाएगा ।
यहाँ आजकल ठंडे तेल के नशे में पूर्वांचल के लाँखों महिलायें और पुरुष है । जो किसी न किसी रोग से ग्रसित है ।
डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि मैंने पहले भी मैंने, ठंडे तेल के प्रचार पर बैन लगाने का सुझाव दिया था।
इस ठंडे तेल से अकेले पूर्वांचल में अरबों रुपए का व्यवसाय है । जो अपने मुनाफे के लिए सब कुछ कर रहे है ।जिससे सबको नुक़सान हो रहा है।
बीएचयू के प्रोफेशर डॉक्टर विजय नाथ मिश्रा ने कहा कि मैं सरकार से अपील करता हु की इस काले कारोबार को जल्द से जल्द जाँच कर बंद कराये ।