Breaking News

लखनऊ : पहले ही चुनाव में राजा भैया की पार्टी की लुटिया डूबी, दोनों प्रत्याशियों की जमानत जब्त

पहले ही चुनाव में राजा भैया की पार्टी की लुटिया डूबी, दोनों प्रत्याशियों की जमानत जब्त
ए कुमार

लखनऊ 24 मई 2019 ।।
यूपी की राजनीति में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम चलता है. खासकर लखनऊ के आस-पास के जिलों और पूर्वांचल में सभी उनके नाम से खूब वाकिफ हैं. लोकसभा चुनाव के कुछ समय पहले राजा भैया ने अपनी पार्टी इस उद्देश्य से बनाई थी कि वो अपनी राजनीतिक ताकत का अंदाजा दूसरी पार्टियों को लगवा सकेंगे. लेकिन लोकसभा चुनावों के नतीजे बता रहे हैं कि उनकी पार्टी के दोनों उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने प्रतापगढ़ सीट पर अक्षय प्रताप सिंह को खड़ा किया था और बगल की कौशांबी सीट पर शैलेंद्र कुमार को. कौशांबी में शैलेंद्र कुमार थोड़ी-बहुत फाइट भी दे पाए लेकिन अक्षय प्रताप तो बेहद कम वोट हासिल कर सके....